
शक्करगढ़ कस्बे में स्थित दरगाह को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दरगाह के दान पात्र का तोड़ तोड़कर करीब 20 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
अमरगढ़।
शक्करगढ़ कस्बे में स्थित दरगाह को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दरगाह के दान पात्र का तोड़ तोड़कर करीब 20 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। दरगाह में चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के अनुसार कस्बे में स्थित मस्जिद के पीछे हजरत मलंग शाह बाबा की दरगाह से चोर वहां लगा दानपात्र उखाड़ कर उसमें रखी करीब 20 हजार रुपए की राशि चुरा ले गए।
सुबह जाग होने पर अगरबत्ती लगाने पहुंचे जहांगीर भाई व अन्य ने दानपात्र ताला टूटा देखा। तो उन्होंने घटना की सूचना शक्करगढ थाने में दर्ज कराई। पुलिस मौके पर तफ्तीश करने पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गत महीने कस्बे के ही 3 मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया था। जिसमें तीनों मंदिरों से नगदी सहित एक लाख के आभूषण चुरा ले गए थे चोर। मंदिर में हुई चोरी की घटना का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा कि चोरों ने फिर दरगाह को निशाना बना लिया। ग्रामीणों में पुलिस की ढीली गस्त से रोष व्याप्त है। पुलिस गस्त व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिली बंदूक व शराब की भट्टी
लाडपुरा वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक बंदूक व कच्ची शराब बनाने की भट्टी मिली। वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग के कर्मियों द्वारा गश्त के दौरान वन क्षेत्र में एक स्थान पर एक बंदूक लावारिस पड़ी मिली । जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र शर्मा उपरमाल वन सुरक्षा महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी मौके पर पहुंचे ।जहां पर बंदूक को जप्त किया । इस मौके पर मिली अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया ।वन अधिकारी शर्मा ने वन कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
Published on:
20 Apr 2018 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
