शहर में रविवार का दिन यादगार बन गया। मौका था राजस्थान पत्रिका के 24 वें स्थापना दिवस समारोह के हमराह से आगाज का। भोर होते ही शहरवासियों के कदम रेलवे स्टेशन चौराहे की ओर पड़ने लगे। बच्चों से लेकर बड़े हर कोई मौज-मस्ती की धमाल में रम गया। खेल से लेकर योगा, एरोबिक, गीत-संगीत का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
शहर में रविवार का दिन यादगार बन गया। मौका था राजस्थान पत्रिका के 24 वें स्थापना दिवस समारोह के हमराह से आगाज का। भोर होते ही शहरवासियों के कदम रेलवे स्टेशन चौराहे की ओर पड़ने लगे। बच्चों से लेकर बड़े हर कोई मौज-मस्ती की धमाल में रम गया। खेल से लेकर योगा, एरोबिक, गीत-संगीत का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
स्टेशन चौराहे से लेकर गोल प्याऊ चौराहे तक हमराह की धमाल रही। इस दौरान जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी धमाल का मजा लेने में पीछे नहीं रहे। इस दौरान लगाए गए चिकित्सा शिविर का भी लोगों ने लाभ लिया। कोई शुगर की जांच करवा रहा था तो कोई बीपी नपवा रहा था। साइक्लिंग, हॉकी, रुमाल झपट्टा, सितोलिया, कैरम, क्रिकेट, स्केटिंग के साथ विभिन्न र्स्पाद्धाओं में लोगों ने हिस्सा लिया। हमराह को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। हमराह को देखते हुए स्टेशन चौराहे से गोल प्याऊ तक नो-व्हीकल जोन था। रेलवे से मुरली विलास की ओर आने वाले वाहनों को बाजार नम्बर दो की ओर मोड़ा गया। इसी तरह रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्री सीरत सराय के बाहर से होकर गए।
रन फॉर भीलवाड़ा में दौड़ेगा शहर, हमीरगढ़ में रक्तदान शिविर कल
पत्रिका के स्थापना दिवस पर ही कार्यक्रमों की कड़ी में 29 दिसम्बर को रन फॉर भीलवाड़ा होगा। शहर के सिटी कंट्रोल रूम के बाहर सुबह 7 बजे से रन फॉर भीलवाड़ा की शुरुआत होगी। स्थापना दिवस पर 26 दिसम्बर सोमवार को हमीरगढ़ में रेलवे स्टेशन के निकट बालाजी मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा विक्रम दाधीच ने बताया कि शिविर की शुरुआत हमीरगढ़ राव प्रदीपसिंह, उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर व बालाजी मंदिर भीलवाड़ा के महंत आशुतोष शर्मा करेंगे। शिविर को सफल बनाने के लिए हेल्पिंग हैंड्स फ़ॉर ह्यूमन्स के अध्यक्ष आलोक पलोड़, मनीष बाफना, देवीलाल छीपा, लायन्स क्लब रायल कि सचिव अनिता आर्य सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह साफा बांधो प्रतियोगिता, 27 दिसम्बर को किशोरों से मन की बात, 28 दिसम्बर को महिलाओं की जुबानी, अपनी कहानी, 30 दिसम्बर को हरणी महादेव में सफाई अभियान, नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को शहर समेत गांवों में दीपदान, 1 जनवरी को बैंडवादन व रंगोली समेत विभिन्न आयोजन होंगे।