
Thirty years old memories are fresh in bhilwara Textile College
thirty-years-old-memories-are-fresh-in-bhilwara-textile-college भीलवाड़ा। थ्राईविंग इंजीनियर एलुमनाई ऑफ माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के भीलवाड़ा चेप्टर ने थ्राईविंग इंजीनियर एलुमनाई मनाया। Thirty years old memories are fresh in जिसमें माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़कर भीलवाड़ा एवं आसपास में नौकरी अथवा अपना व्यवसाय कर रहे अनेक भूतपूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। Thirty years old memories are fresh in bhilwara Textile College
कार्यक्रम में 1992 बैच से लगाकर 2021 में डिग्री पूर्ण करने वाले लगभग 100 से अधिक एलुमनाई ने भाग लिया। भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष महेश देवपुरा, रवि कालरा, सुनील मेहता, अजय तोषनीवाल, ओम प्रकाश जांगीर, राजीव सारस्वत, दलपत सिंह, प्रफु ल लढा, प्रदीप चौधरी, प्रकाश बिरला, अमित लढ़ा, प्रशांत परमार, अशोक स्वर्णकार, सौरभ खंडेलवाल समेत कई लोगों ने भाग लिया। Thirty years old memories are fresh in bhilwara Textile College
इस अवसर पर 1996 बैच के सुनील अगरवाल अपने दोनों पुत्र जो की वर्तमान में इसी कॉलेज के छात्र है के साथ आए। Thirty years old memories are fresh in
सभी ने मिल कर पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। युवाओं में अनुभव एवं पुराने किस्से साझा किए। Thirty years old memories are fresh in bhilwara Textile College
संस्था के मुख्य सचिव अनुराग जागेटिया ने बताया कि इस संस्था का प्रमुख लक्ष्य कॉलेज से पढ़ कर निकलने वाले विद्यार्थियों को एक मंच पर जोड़कर रखना है। जिससे वे एक दूसरे की एवं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आर्थिक एवं व्यावसायिक सहायता कर सके। Thirty years old memories are fresh in bhilwara Textile College old memories are fresh in bhilwara Textile College old memories are fresh in bhilwara Textile College
Published on:
15 Apr 2022 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
