25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीकर झगड़े दो भाइयों को बचाने गए रिश्तेदार को छत से फेंका

दो भाइयों के बीच बचाव करने गए रिश्तेदार को एक भाई ने छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Throwing Relative from the Roof in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara hindi news, Bhilwara Latest hindi news, Bhilwara news in hindi

शराब पीने के बाद झगड़े दो भाइयों के बीच बचाव करने गए रिश्तेदार को एक भाई ने छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में रिश्तेदार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

भीलवाड़ा ।

शराब पीने के बाद झगड़े दो भाइयों के बीच बचाव करने गए रिश्तेदार को एक भाई ने छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में रिश्तेदार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिजौलियां थाने के जलेरी खनन क्षेत्र में रविवार रात हुई, जिसकी सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

READ: पांच हजार के लिए डोल गया पटवारी का मन, वनस्‍थली मेे घूस लेते धरा गया


जानकारी के अनुुुुसार राजपुरा, बूंदी निवासी प्रहलाद (29) पुत्र रामू भील जलेरी खनन क्षेत्र स्थित कैलाश धाकड़ की खदान पर बने कमरे में परिवार सहित रहकर मजदूरी कर रहा था। रविवार रात प्रहलाद के दो ब्याई प्यारेलाल व बीरम पुत्र प्रकाश भील प्रहलाद के कमरे पर गये, जहां इन तीनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद खाना खाने के दौरान लेन-देन को लेकर प्यारे लाल व बीरम के बीच झगड़ा हो गया। दोनों झगड़ते हुए छत पर जा पहुंचे। भाइयों को झगड़ते देखकर प्रहलाद बीच-बचाव करने छत पर गया, जहां प्यारे लाल ने प्रहलाद को छत से नीचे फेंक दिया । प्रहलाद पत्थर पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। अत्यधिक मात्रा में खून बहने से प्रहलाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतक की पत्नी रूपा भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें उक्त घटना की जानकारी देते हुए प्यारेलाल को हत्या का आरोपी बताया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्यारेलाल की तलाश शुरू कर दी।

READ: कॉलेज में क्रिकेट टीम के चयन में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

रात भर पड़ा रहा शव, सुबह मिली पुलिस को सूचना
प्रहलाद की हत्या के बाद उसका शव रात भर मौके पर ही पड़ा रहा। सोमवार सुबह सात बजे बिजौलियां पुलिस को टेलीफोन से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।


दीपावली से दो दिन पहले ही आए थे
पुलिस ने बताया कि प्रहलाद, पत्नी रूपा व बेटी देवकी के साथ दीपावली से दो दिन पहले ही मजदूरी करने राजपुरा से जलेरी आया था। वहीं दोनों भाई जलेरी में ही मजदूरी कर रहे थे।