भीलवाड़ा

10वीं और 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

6 से 8 अगस्त तक सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
Time table for 10th and 12th board supplementary exam released

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 2025 की बोर्ड पूरक परीक्षाओं की घोषणा की गई है। इसके अनुसार माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक, प्रवेशिका और विशेष योग्यजन पूरक परीक्षा के साथ ही उच्च माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक व्यावसायिक, वरिष्ठ उपाध्याय और विशेष योग्यजन पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षा 6 अगस्त बुधवार से शुरू होकर 8 अगस्त तक तीन दिन चलेंगी। पूरक परीक्षाओं का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक का निर्धारित किया गया है। राजस्थान 12वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का पहला पेपर 6 अगस्त को हिंदी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि अंग्रेजी और टंकण लिपि (हिंदी), कृषि रसायन विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के लिए होगा। टंकण लिपि का प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे शुरू होगा।7 अगस्त को कक्षा 12वीं के लिए कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे विषयों के साथ-साथ कई अन्य साहित्य, कला और व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी। अंतिम दिन 8 अगस्त को ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद और विभिन्न दर्शनशास्त्र से संबंधित विषयों की परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर 6 अगस्त को अनिवार्य अंग्रेजी विषय का होगा। 7 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, संस्कृतम् प्रथम प्रश्न पत्र होंगे। 8 अगस्त को कक्षा 10वीं की विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी। दृष्टिहीन और अन्य दिव्यांग परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियमानुसार अतिरिक्त समय और श्रुतलेखक की सुविधा मिलेगी। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

Published on:
18 Jul 2025 08:59 am
Also Read
View All

अगली खबर