31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्जा लेकर बनाए शौचालय, अब लगा रहे पंचायतों के चक्कर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करने की जिद में गांववालों ने भी पूरा साथ दिया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Toilets made by loans in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करने की जिद में गांववालों ने भी पूरा साथ दिया

भीलवाड़ा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त करने की जिद में गांववालों ने भी पूरा साथ दिया। पंचायतों ने जब अभियान चलाया तो लोगों ने जैसे-तैसे शौचालय बनवाए। इस आस में की उन्हें 12 हजार रुपए सरकार से अनुदान के रूप में मिल जाएंगे और बाकी वे खुद लगाएंगे।

READ: गश्त में पक ड़ी लग्जरी कार , मादक पदार्थ बरामद, तीन जने गिरफ्तार

इस मिशन के तहत लोगों ने इस बदलाव को स्वीकार किया और किसी ने कर्ज लेकर शौचालय बनाए तो किसी ने सामग्री बेचकर शौचालय निर्माण करवाया। अब शौचालय बनाए आठ से दस माह हो गए लेकिन 12 हजार रुपए का अनुदान नहीं मिला है। अब लाभार्थी पंचायतों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पंचायतों में एक ही जवाब मिल रहा है कि आगे से पैसा आएगा उसके बाद ही दिया जाएगा।

READ: बाकियात की बिजली से रोशन सरकारी महकमे


कई जगह छोड़ रखा है अधूरा निर्माण
कई लोगों ने शौचालय के लिए गड्ढा खुदवाया लेकिन आगे बजट नहीं मिलने से काम नहीं शुरू कराया है। इन लोगों का शौचालय ही अधूरा पड़ा है।
इन लोगों का कहना है कि पहले सरकार से अनुदान राशि मिले तो ये शौचालय बनवाए। उधर, जिला परिषद का तर्क है कि शौचालय बनाने के बाद ही पैसा दिया जाएगा।

जहाजपुर की बेई पंचायत के जगदीश पिता मोहनलाल शर्मा ने आठ माह पूर्व शौचालय बनवाया। सभी दस्तावेज पेश कर दिए। अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जगदीश ने संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह कालू शर्मा, सीता मीणा का भी पैसा बकाया है।

जहाजपुर के मनोहरपुरा पंचायत के रतनपुरा गांव में कानसिंह पिता फतहसिंह, सज्जनसिंह पिता फतेहसिंह, भैरू पिता मदन सिंह ने अपने घर में शौचालय बनवाया। अब अनुदान राशि नहीं मिल रही है। इन लोगों ने मनोहरपुरा ग्राम पंचायत में कई बार संपर्क कर लिया है।

शौचालयों के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है- विधायक गुर्जर
जहाजपुर से कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर ने इस मामले में कहा कि राजस्थान पत्रिका ने ओडीएफ का सच जो अभियान चलाया है यह बिल्कुल सही है। शौचालय के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिन लोगों ने एक साल पहले शौचालय बनवाए, उन्हें अभी तक पैसा नहीं मिला है। केवल कागजों में बजट खर्च बताया है। जमीनी स्तर पर देखरेख नहीं होने से काम बहुत हल्का हुआ है। लोगों के पास पीने का ही पूरा पानी है। वे एक-एक किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं। एेसे में शौचालय के लिए पानी कहां से मिलेगा।

Story Loader