18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द आ सकती शिक्षकों की तबादला सूची

शिक्षक संगठनों ने की तबादला प्रक्रिया पूरी करने की मांग

2 min read
Google source verification
Transfer list of teachers may come soon

Transfer list of teachers may come soon

प्रदेश में शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल, व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले जल्द होंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों की सूची जारी होने के बाद तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों की उम्मीदों को अब और रफ्तार मिलने लगी है। शिक्षक संगठनों की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की मांग भी की जा रही है। क्योंकि प्रदेश में लगभग सात साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं। तबादला सूची की चर्चाओं के बाद से ही विधायकों के यहां डिजायरों के लिए अब शिक्षकों का रोजाना मेला लगने लगा है। शिक्षा विभाग में लगभग छह महीने से तबादला सूची जारी होने की चर्चाएं हैं। पहले शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रिसिंपल, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूची जारी होने की संभावना थी। लेकिन बीच शैक्षणिक सत्र में तबादलों की छूट नहीं देने पर मामला अटक गया था।

2018 के बाद तबादले नहीं

प्रदेश में वर्ष 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले हुए थे। इसके बाद कांग्रेस सरकार की ओर से तबादलों के लिए आवेदन लिए गए लेकिन सूची जारी नहीं हो सकी। अब भाजपा सरकार आने के बाद शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार तबादलों का तोहफा देगी।

तबादले किस नीति से होंगे अभी संशय

शिक्षा विभाग में तबादले नीति से होंगे या फिर वहीं पुराना सिफारिश का खेल चलेगा, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। वर्ष 1994 में पूर्व शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में तबादलों के लिए कमेटी बनी। प्रारूप बना दिया, रिपोर्ट लागू नहीं हो सकी। फिर 1997-98 में नीति लाने की कवायद हुई। वर्ष 2005 में शिक्षकों के तबादलों में राहत देने के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए। इसके बाद 2015 से 18 तक भी तबादलों के लिए मंत्री मंडलीय समिति के साथ अन्य कमेटी बनाई। लेकिन प्रारूप लागू नहीं हो सका। पिछली सरकार में भी तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2020 में तबादलों के लिए कमेटी बनाई। वर्ष 2021 में करीब 85 हजार शिक्षकों से आवेदन भी लिए। फिर मंत्री बी.डी. कल्ला ने भी नीति को अंतिम रूप देने की बात कही, लेकिन चुनाव आ गए। अब भाजपा सरकार की ओर से तबादला नीति का 18 महीने से दावा किया जा रहा है।