
कारोई जा रहे एक व्यक्ति की चित्तौडग़ढ रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप ट्रावेल्स में संदिग्धावस्था में मौत हो गई
भीलवाड़ा।
शादी समारोह में शामिल होने कारोई जा रहे एक व्यक्ति की रविवार सवेरे चित्तौडग़ढ रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप ट्रावेल्स में संदिग्धावस्था में मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया।
प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। प्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक मोरपाल ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव (पीपराल) का प्रेमनाथ (50) पुत्र केदारनाथ सोमाणी भीलवाड़ा के कारोई में शादी समारोह में भाग लेने जलगांव से कृष्णा ट्रावेल्स की बस में सवार हुआ। रविवार सवेरे 10 बजे बस भीलवाड़ा पहुंची और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने गुरूनानक पेट्रोल पम्प के निकट ट्रावेल्स कार्यालय पर रूकी जहां सारे यात्री उतर गए लेकिन प्रेमनाथ सीट पर ही लेटा रहा।
परिचालक ने प्रेमनाथ को उठाने का प्रयास किया लेकिन नही उठा जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रावेल्स संचालक ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में जांच करवाने के बाद शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। बाद में मृतक के चचेरे भाई गोपाल के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा।
हादसे में युवक घायल
भीलवाड़ा पुर रोड़ पर परिवहन कार्यालय के समीप घटित एक सड़क हादसे में बापूनगर निवासी नरेन्द्र सिंह राणावत (35) घायल हो गया। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मारपीट से युवक घायल
पारोली थाना क्षेत्र के रासेड़ ग्राम में घर पर मारपीट से उदयलाल रेगर (46) घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published on:
12 Feb 2018 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
