21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सक से मारपीट व लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

फू लियाकलां पुलिस ने धनोप में सिर दर्द दिखाने के बहाने चिकित्सक के घर में घुसकर मारपीट और सोने की चेन लूटने के मामले का चौबीस घण्टे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मारपीट और लूट के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बापर्दा रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two accused of assault and robbery with a doctor arrested

Two accused of assault and robbery with a doctor arrested

भीलवाड़ा. फू लियाकलां पुलिस ने धनोप में सिर दर्द दिखाने के बहाने चिकित्सक के घर में घुसकर मारपीट और सोने की चेन लूटने के मामले का चौबीस घण्टे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मारपीट और लूट के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बापर्दा रखा है।
थानाप्रभारी कुलदीप गुर्जर ने बताया कि धनोप निवासी डॉ. वासुदेव मण्डल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रविवार रात घर के बाहर बैठा थे कि बाइक पर दो नकाबपोश आए। एक ने वासुदेव से सिर दर्द बताते दवा मांगी। वासुदेवदवा लेने कमरे में गया कि दोनों पीछे चले आए। घर में वासुदेव को पकड़ लिया और सोने की चेन खींच ली। चेन में सोने का लॉकेट भी था। वासुदेव चिल्लाया तो सरिए से वार करने लगे। चीख सुनकर वासुदेव की पत्नी और बच्चा आए तो लुटेरे भाग गए। हड़बड़ाहट में लुटेरे बाइक वहीं छोड़ गए। पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर भगवानपुरा (धनोप) के पवन लुहार तथा सांगरिया के मानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि मानसिंह के खिलाफ पूर्व में मारपीट के मामले दर्ज है।