भीलवाड़ा जिले की बीगोद थाना पुलिस को गच्चा देकर लूट के मामले में रिमांड पर चल रहे दो शातिर आरोपी मंगलवार दोपहर मांडलगढ़ कोर्ट से दीवार फांदकर भाग गए।
भीलवाड़ा। जिले की बीगोद थाना पुलिस को गच्चा देकर लूट के मामले में रिमांड पर चल रहे दो शातिर आरोपी मंगलवार दोपहर मांडलगढ़ कोर्ट से दीवार फांदकर भाग गए। दोनों आरोपियों को तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश किया था। आरोपियों के हिरासत से फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
आरोपियों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार करीब सात माह पूर्व बरूंदनी में दम्पती के साथ मारपीट कर गहने लूट के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थाना क्षेत्र के मंडावरी निवासी दिलीप कंजर व सोनू कंजर को प्रोडक्शन वारंट से बेंगू उपकारागार से बीगोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
तीन दिन रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने दोपहर में उनको मांडलगढ़ कोर्ट में पेश किया। वहां पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर खेत के रास्ते जंगल में भाग गए। इसका पता चलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।