18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार बनी यमराज, भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार दाे युवाआें की माैके पर ही माैत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में माैके पर ही दाे युवाआें की माैत हाे गर्इ।

2 min read
Google source verification
bhilwara accident

शाहपुरा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में माैके पर ही दाे बाइक सवार युवाआें की माैत हाे गर्इ।

जानकारी के अनुसार, कोठिया गुलाबपुरा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार कोठिया निवासी पूषाराम 16 वर्षीय आैर नवरत मल 22 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कोठिया निवासी कैलाश गुर्जर 18 गंभीर रूप से घायल होने पर गुलाबपुरा ले जाया गया। जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया।

कार की टक्कर से यह हादसा हुआ
पुलिस ने कार को जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की। फूलियाकलां थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर गुलाबपुरा जा रहे थे। सामने से आई कार की टक्कर से यह हादसा हुआ।

शव को लेकर घूमते रहे थानाधिकारी
घटना की सूचना पर थानाधिकारी करन सिंह मोके पर पहुंच कर शवों को लेकर पोस्टमार्टम करवाने सांगरिया हॉस्पिटल में गए। जहां तीन चिकित्सकों में से एक भी चिकित्सक नही मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।

थानाधिकारी ने चिकित्सकों से मोबाइल पर बात की जहां एक चिकित्सक ने फोन उठाया और बताया कि वह ट्रेनिंग में है। थानाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाइस कर शव का पोस्टमार्टम के लिए फूलियाकलां अस्पताल में ले गए आैर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

चिकित्सक नहीं मिलने से रोष
गौरतलब है कि सांगरिया में तीन चिकित्सक होने के बाद भी ऐसे हादसों के वक्त एक भी चिकित्सक मोके पर नहीं मिलते। वर्ष भर में कोठियां गुलाबपुरा व शाहपुरा मार्ग पर अबतक एक दर्जन हादसे हो चुके हैे। अक्सर हादसों के समय सांगरिया चिकित्सालय में चिकित्सक नही मिलने से ग्रामीणों में रोष है।

नवरात्रा मोके पर हुए सड़क हादसे में चिकित्सक नही होने से युवक की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि नवरात्रा में चिकित्सक होते तो घायल युवक की जान बच सकती थी।