
Udaipur Jaipur Vande Bharat Express train
भीलवाड़ा से बड़ी खबर है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश विफल रही है। बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर व सरिया रखकर वंदे भारत एक्सप्रेस को गिराने की कोशिश की। पर लोको पायलट की सतर्कता से यह बड़ा हादसा बच गया। लोको पायलट ट्रेक पर रखे पत्थर दिखी दे गए। जिस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगातार पत्थरबाजी की घटना का शिकार हो रही है। उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने पहले दिन ही बदमाशों के निशाने पर आ गई थी। उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कांच टूट गया। ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 7.57 बजे रवाना हुई। चंदेरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर बाहर से पत्थर फेंके गए। पर मामला संज्ञान लेने के बाद रफा दफा कर दिया गया।
24 सितम्बर को पीएम मोदी ने दी थी तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। 24 सितम्बर को पीएम मोदी ने देशभर में एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें एक ट्रेन राजस्थान के उदयपुर से राजधानी जयपुर तक शुरू हुई। इससे पूर्व राजस्थान के पास अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन थी।
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया तोहफा, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जानें किराया
यह भी पढ़ें - राजस्थान को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा जल्द! तैयारियां तेज, तीन राज्यों को मिलेगा फायदा
Updated on:
02 Oct 2023 04:21 pm
Published on:
02 Oct 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
