भीलवाड़ा

टीपीएफ का मिशन दृष्टि” के तहत 20 से अधिक स्कूलों में नेत्र जांच शिविर 18 को

देश भर में 101 स्थानों पर लगेंगे शिविर, 1 लाख बच्चों की होगी जांच

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
Under TPF's "Mission Drishti", eye check-up camps will be organised in more than 20 schools on 18th

भीलवाड़ा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत एवं महामंत्री मनीष कोठारी के निर्देशन में शहर के 20 से अधिक सरकारी स्कूलों में मिशन दृष्टि के तहत नेत्र जांच शिविर 18 जुलाई को आयोजित होगा। इसके माध्यम से शहर के 10 हजार से अधिक छात्रों की आंखों की जांच कर उन्हें होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। इन शिविरों में सरकारी व निजी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ बच्चों की आंखों की जांच करेंगे। अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी ने नागौरी गार्डन स्थित तेरापंथ भवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संस्था के राष्ट्रीय मिशन मेगा आई कैंप के तहत भीलवाड़ा में 20 से भी अधिक स्कूलों में बच्चों के नेत्रों की जांच के लिए शिविर लगा रहे हैं।

राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि बच्चों में बढ़ रहा नेत्र रोग चिंता का विषय है। मोबाइल और डिजिटल स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में शारीरिक और मानसिक तनाव के साथ-साथ, मायोपिया एवं विजन समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने बताया कि "मिशन दृष्टि" अभियान के तहत देश में 100 से अधिक शाखाओं के माध्यम से शिविर लगाए जा रहे है। राष्ट्रीय सहमंत्री राकेश सुतरिया, सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने शिविर की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री वरुण पितलिया, सुनैना रांका, कार्यक्रम संयोजक डॉ गौतम रांका, प्रमोद पितलिया, महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, मंत्री सुमन लोढ़ा, सुष्मित दक, बादल मेहता, मंजू कोठारी, स्वीटी नैनावटी मौजूद थे।

Published on:
17 Jul 2025 08:58 am
Also Read
View All

अगली खबर