
शिक्षक ने अपनी सगाई के टिके में मिले पांच लाख रुपए लौटाए
Teacher Unique Initiative: भीलवाड़ा में शिक्षक दूल्हे ने अपनी सगाई के दौरान टीके की राशि लौटाकर सामाजिक कुरीतियां मिटाने की अनूठी पहल की। जिसे शिक्षा जगत और मीणा समाज में सराहा जा रहा है।
जहाजपुर तहसील के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में कार्यरत शिक्षक बसराम मीणा की सगाई के दौरान टीके की रस्म हुई। मूलत: टोंक जिले के किशनगंज गांव के पप्पु लाल मीणा के सुपुत्र बसराम मीणा की सगाई सवाईमाधोपुर जिले के निंद्रदा गांव के चंद्र मोहन मीणा की सुपुत्री के साथ हुई।
वधू के पिता चंद्र मोहन मीणा और परिजन ने सगाई दस्तूर टीके में पांच लाख रुपए की राशि शिक्षक बसराम को भेंट की। लेकिन उन्होंने समान पूर्वक राशि वापस लौटाई और शगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार किया।
शिक्षक बसराम मीणा ने बताया कि मैं स्कूल में बच्चों को सामाजिक कुरीतियां मिटाने का पाठ पढाता हूं। उन्हें प्रेरित करता हूं, यदि मैं खुद टीके की राशि लेता तो सामाजिक प्रथा को बढ़ावा मिलता। फिर मैं बच्चों को क्या शिक्षा देता।
Published on:
26 Jan 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
