
किसी जमाने में अंतरदेशीय पत्र अपनों तक सूचना पहुंचाने का सशक्त माध्यम हुआ करते थे। बाजार में कम्युनिकेशन की लगातार आ रही नई-नई टेक्नोलाजी से डाक विभाग का अंतरदेशीय पत्र इतिहास बनता जा रहा है
बीगोद
किसी जमाने में अंतरदेशीय पत्र अपनों तक सूचना पहुंचाने का सशक्त माध्यम हुआ करते थे। बाजार में कम्युनिकेशन की लगातार आ रही नई-नई टेक्नोलाजी से डाक विभाग का अंतरदेशीय पत्र इतिहास बनता जा रहा है। आज के दौर में एक समाज ऐसा भी है जिसके शादी का निमंत्रण अंतरदेशीय पत्र कार्ड के बिना नहीं माना जाता है।
21वीं सदी में शादी का निमंत्रण अंतरदेशीय पत्र के बिना नहीं माना जाता है। वहीं अंतरदेशीय पत्र के बिना समाज के लोग शादी में शामिल होना भी पसंद नहीं करते। वर्षों से चली आ रही परम्परा को आज भी निभाया जा रहा है। मुस्लिम मुल्तानी लुहार समाज में शादी अंतरदेशीय पत्र के बिना अधूरी है।
शादी के निमंत्रण के लिए महंगा कार्ड छपवा कर अपने रिश्तेदारों को भिजवाने के साथ यदि अंतरदेशीय पत्र नहीं भेज जाता है तो रिश्तेदार के शादी में शरीक होने की कोई गारन्टी नहीं होती है। समाज के मौलाना अब्दुल वहाब मुल्तानी ने बताया कि आज भी मुल्तानी समाज के 22 गांव व शहरों में जिसमें उदयपुर , इंदौर, चितौडग़ढ़, निम्बाहेड़ा, भीलवाड़ा सहित अन्य जिले शामिल हैं, इनमें अंतरदेशीय पत्र के बिना शादी का निमंत्रण अधूरा माना जाता है।
पहले हाथ से लिखते थे पत्र
शादी के निमंत्रण के लिए अंतरदेशीय पत्र को पहले हाथ से लिखा जाता था। समय बदलने के साथ अंतरदेशीय पत्र को प्रिंटिंग वालों से छपवाना शुरू किया। कार्ड को उर्दू में छपवा जाता है ।
छात्र कौशल योजना के तहत राशि देने की घोषणा
बिजौलिया. लोकसभा के मुख्य सचेतक सलाहकार संदीप सैनी ने रेगर समाज छात्रावास बिजौलियां का अवलोकन किया। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्र कौशल योजना के तहत राशि देने की घोषणा की व शिक्षा की अलख जगाई उनके साथ राजस्थान घुमन्तु बोर्ड के डायरेक्टर हीरालाल जोगी, माली सैनी युवा जाग्रति मंच के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बघेल, भवानीशंकर धरती पकड , दिनेश सुमन उपस्थित थे। रेगर समाज नवयुवक मण्डल सेवा संस्थान बिजौलियां द्वारा सैनी को तलवार भेंटकर की।
छात्रावास के अध्यक्ष प्रकाशचन्द झाडोतियां, संयोजक कस्तूरचन्द इंदोरियां, रमेशचन्द्र शेर, रमेशचन्द्र चन्दोलियां, सुगनलाल इंदोरियां, कैलाशचन्द्र इंदोरियां, तहसील अध्यक्ष प्रभूलाल इंदोरियां ने स्वागत किया। मुख्य सचेतक सैनी ने छात्रावास के लिए कमरो एवं चार दीवारी के लिए 11 लाख रुपए मानव संसाधन मंत्रालय से देने की घोषणा की ।
Published on:
22 Apr 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
