
UP cm yogi Aditya nath in bhilwara for rajasthan election
आसींद।
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को धर्म के नाम पर बांटने वालों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दे। इन्हें सात दिसंबर को मतदान के माध्यम से जवाब दें। वे सोमवार को बगड़ावत महाभारत की धरती सवाईभोज मेला ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस व राहुल पर बरसते हुए कहा कि राहुल गांधी व कांग्रेस के नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे है उसे सुनकर अफसोस होता है। कांग्रेस के धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने के मंसूबों पर चुनावों के माध्यम से पानी फेरने का कार्य आपको करना है। कांग्रेस राष्ट्र की कीमत पर राजनीति कर रही है। केंद्र और राजस्थान की सरकार ने हर तबके का विकास किया है। देश के 12 हजार करोड़ शौचालयों का निर्माण व छोटे—छोट गांवों में बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार की देन है। सभा में भाजपा प्रत्याशी जब्बरसिंह सांखला, आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, जिला प्रभारी गुरुचरण सिंह, प्रभारी दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा मौजूद रहे। योगी विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद हैलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल के पास बनाए गए हैलीपेड़ पर उतरे। यहां से दर्शन के लिए सवाईभोज मंदिर पहुंचे।
सवाईभोज मंदिर में टेका मत्था
सभा से पूर्व योगी ने सीधे सवाईभोज मंदिर पहुंच भगवान देवनारायण के दर्शन किए। इसके बाद चुनावी सभा को संबोधित किया। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व महंत ने उनका स्वागत किया।
Published on:
03 Dec 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
