18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी व उमस के कारण परिवार बरामदे में सोता रहा, चोर रोशनदान तोड़ ले गए लाखों का माल

सेणुंदा गांव में रविवार रात चोरों ने विद्युत निगम के कर्मचारी के घर को निशाना बनाया

2 min read
Google source verification
Vant Breaking stealing houses in bhilwara

Vant Breaking stealing houses in bhilwara

करेड़ा।

क्षेत्र के सेणुंदा गांव में रविवार रात चोरों ने विद्युत निगम के कर्मचारी के घर को निशाना बनाया। कमरे का रोशनदान तोड़ भीतर प्रवेश किया। यहां से नकदी समेत लाखों के गहने पार कर ले गए। वारदात के समय परिवार गर्मी के कारण बरामदे में सोया हुआ था। जाग होने पर सोमवार सुबह परिवार को पता लगा। करेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया।

READ: जरा सी लापरवाही से घरों में दौड़ी मौत, लोगों को झेलना पड़ा लाखों रुपए का नुकसान, चारों तरफ मची अफरा तफरी


पुलिस के अनुसार सेणुंदा निवासी विनोद मेघवंशी रात में परिवार समेत सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौटे। गर्मी अधिक होने से बरामदे में परिवार समेत सो गए। देर रात चोरों ने कमरे में रोशनदान को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। कमरे में रखा सामान बिखेर दिया। बक्से से सोने की झुमकी, टीका, चेन, अंगूठी, पायजब समेत तीन तोले के सोने के तथा तीन किलो चांदी के गहने ले गए। वहीं बक्से में रखे दो हजार रुपए भी चोरी हो गए।

READ: अन्नपूर्णा दूध योजना: दूध पिलाने के बाद बच्चों से साफ करवाए सारे बर्तन तो फीका दूध पीने के बाद बच्चों ने बनाया मुंह

नहीं खुला बक्सा तो ले गए साथ
चोरो ने बक्से को खोलने का प्रयास किया। कामयाब नहीं हुए तो अंदर से दरवाजा खोल बक्से को साथ ले गए। घर से कुछ दूर ले जाकर उसका ताला तोड़ दिया। उसमें से गहने लग गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा तो परिवार हक्का-बक्का रह गया। रोशनदान टूटा हुआ मिला।

दो गुटों में मारपीट, तीन जने घायल

गंगापुर. कस्बे में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला लाठी-भाटा जंग तक पहुंच गया। मारपीट में तीन जने घायल हो गए। उनको भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। मारपीट की रिपोर्ट गंगापुर थाने में दी गई।
पुलिस के अनुसार कस्बे के विद्युत निगम के दफ्तर के निकट हुई इस घटना में लाखोला निवासी श्रवण जाट (२२), सरगांव निवासी राजेश जाट (२३) व तिरोली निवासी सुभाष जाट (२३) घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को गंगापुर चिकित्सालय भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उनको प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।