
Various competitive examinations will be held in May-June
सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी मई-जून में व्यस्त रहेंगे। इस दौरान कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होगा। दसवीं-बारहवीं के नतीजे भी जारी होंगे।
जेईई एडवांस परीक्षा 18 मई को
आईआईटी कानपुर के तत्वावधान में 18 मई को जेईई एडवांस होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को देश के विभिन्न आईआईटी में प्रवेश मिलेंगे। ऑनलाइन पंजीयन 23 अप्रेल से 2 मई तक कराए जा सकेंगे। इसका रिजल्ट मई अंत या जून में जारी होगा।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 4 को
मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) कराएगी। 23 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का परिणाम मई अंत या जून में जारी होगा।
सीयूइटी 8 से
केंद्रीय और इनके समकक्ष यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूइटी का आयोजन करेगी। 8 मई से 1 जून तक विभिन्न चरणों में परीक्षा होगी। इसमें 15 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
जारी होंगे परिणाम
सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं के परिणाम मई में जारी होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, वाणिज्य, विज्ञान के नतीजे मई और दसवीं का परिणाम मई अंत अथवा जून में जारी होगा। सीबीएसई की परीक्षा में देश में करीब 43 लाख और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
जून में दाखिलों की दौड़...
कॉलेज-यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी कोर्स में दाखिलों की दौड़ जून के प्रथम पखवाड़े में शुरू होगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरने होंगे। राज्य में 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दाखिले लेंगे।
Published on:
01 May 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
