27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडेर की कॉलोनी होगी धुआं रहित, उज्ज्वला योजना में बंटेंगे गैस कनेक्शन

ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला प्रशासन ने भारत पेट्रोलियम व जिला रसद विभाग की मदद से इस बदलाव का बीड़ा उठाया है

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Village swaraj campaign in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

पंडेर पंचायत की कंजर कॉलोनी (गांव) जिले की पहली धुआं रहित कॉलोनी बनेगी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला प्रशासन ने भारत पेट्रोलियम व जिला रसद विभाग की मदद से इस बदलाव का बीड़ा उठाया है

भीलवाड़ा।

पंडेर पंचायत की कंजर कॉलोनी (गांव) जिले की पहली धुआं रहित कॉलोनी बनेगी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला प्रशासन ने भारत पेट्रोलियम व जिला रसद विभाग की मदद से इस बदलाव का बीड़ा उठाया है। इसी प्रकार स्वराज अभियान के तहत केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शुक्रवार को जिले की गैस एजेंसियों की मदद से 42 गांवों में 100-100 घरेलू गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जिला रसद विभाग में गुरुवार जिला प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा, भारत पेट्रोलियम के जिला समन्वयक श्रीचंद व सेल्स सहायक हरीश उपाध्याय ने मीडिया को ये जानकारी दी।

READ: बीएसएनएल ने पांच स्थानों पर शुरू किया वाई-फाई हॉट स्पॉट


उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रेल से 5 मई तक होगा। इस अभियान के दौरान पंडेर कॉलोनी को धुआं रहित कर दिया जाएगा। कॉलोनी में अभी 358 परिवार है, इनमें 190 परिवार को घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके है, शेष 169 पांच मई तक जारी कर दिए जाएंगे। ये गैस कनेक्शन अनुदानित होंगे और अजा जजा व अजा परिवारों को शुल्क में राहत भी दी जाएगी।

READ: शहर में ट्रैफिक लाइटें गुल, यातायात संचालन में हो रही अव्यवस्था


बाल विवाह समाज और देश के लिए अभिशाप


गेन्दलिया. गांवों में आज भी जागरूकता के अभाव में बाल विवाह जैसे अपराध हो रहे हैं। बाल विवाह के कारण गृहस्थी बनने से पहले ही उजड़ रही है। सभी समाजों को आगे आकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। यह बात रावणा राजपूत सेवा संस्थान के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में समाज बंधुओं से जनसंपर्क के दौरान कही। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अशिक्षा, गरीबी, कानून की जानकारी न होने तथा जागरूकता के अभाव में अब भी बाल विवाह हो रहे हैं। सामाजिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाकर इस बुराई को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला प्रवक्ता सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि समाज जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने दांथल, गोविन्द सिंह जी का खेडा, जीत्या खेड़ी, सोलंकियों का खेड़ा व गेंदलिया आदि गांवों में जनसम्पर्क कर समाज बंधुओ से सामाजिक कुरीतियों त्यागने का आह्वान कर रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत, कमल सिंह, भदेर सिंह भाटी, राजू सिंह चौहान, गोपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, लादू सिंह, सुरेश सिंह, नंद कंवर, मोना कंवर, मंजू कंवर सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।