
farmers
अनूपगढ़.
अनूपगढ़ शाखा की पी वितरिका क्षतिग्रस्त होने से पतरोड़ा क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता के साथ परेशानी का कारण बनी हुई है। गत दिनों पानी के तेज बहाव के कारण इस नहर के पटड़े में दो स्थानों पर कटाव आया था, जिसे किसानों ने अथक प्रयास करके बांध दिया था, लेकिन इस वितरिका की स्थिति कमजोर पटड़ों के कारण दयनीय बनी हुई है। नहर के 2 बार टूटने से प्रशासन व सिंचाई विभाग द्वारा उक्त वितरिका के किसानों को पानी की बारियां पिटने से 2 बारियां पानी अतिरिक्त दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसानों को नुकसान की भरपाई का पानी नहीं दिया गया, जबकि इस वितरिका में वरीयताक्रम का आगामी पानी गुरुवार को इस नहर में छोड़ दिया जाएगा। ऐसे में पिछली बारियों के पिटने का नुकसान की भरपाई किसानों को नहीं मिल पाएगी। उक्त नहर की दयनीय स्थिति पर सिंचाई विभाग का ध्यान दिलाने के लिए पी माइनर क्षेत्र के किसानों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि इस नहर की मरम्मत लंबे समय से नहीं की गई है, जिससे नहर के पटड़े, बैड तथा लाईनिंग आदि काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
विडंबना का विषय है कि इस समस्या को लेकर पी वितरिका क्षेत्र के किसानों ने विधायक शिमला बावरी को भी अवगत करवाया था, लेकिन उन्होंने भी किसानों की पुकार को नहीं सुना और किसान अभी भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। इसलिए जर्जर हालत के कारण यह नहर बार-बार टूटती है। इस समस्या से परेशान किसान नरेन्द्र सिंह शमशेर सिंह, गुरसेवक सिंह, मंजीत सिंह, दलजीत सिंह, हरजीत सिंहह, बलविन्द्र सिंह, गुरशरण मान सहित अन्य किसानों ने भाजपा युवा की प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलाण नागपाल को आज देर शाम को मौके पर बुलाया और नहर की स्थिति दिखाई। पीडि़त किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा एच व पी वितरिका की सुध बार-बार अवगत करवााए जाने के बावजूद भी नहीं ली जा रही। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेत्री बैलाण ने मौके से ही सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर किसानों की समस्या से अवगत करवाया और समस्या के समाधान हेतु कहा, जिस पर
मुख्य अभियंता ने शीघ्र पी वितरिका क्षेत्र का निरीक्षण करके समाधान करवाने का आश्वासन दिया। वहीं बैलाण ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर इस समस्या को राज्य सरकार के समक्ष उठाकर समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पीडि़त किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
Published on:
05 Jun 2017 09:38 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
