
Violent animal attack girls in bhiwara
कोटडी।
थाना क्षेत्र के हाजीवास में रविवार सुबह हिंसक जंगली जानवर ने खेत पर काम कर रही दो बालिकाओ पर हमला कर दिया। ग्रामीण भोजराज बलाई ने बताया कोमल (10) पुत्री भोनाराम प्रजापत मां के साथ खेत पर गई, जहां काम करते समय पीछे से हिंसक जानवर ने कोमल पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर नजदीक काम कर रही मां ने बीच बचाव किया तो जानवर भाग गया। कोमल लहूलुहान हो गई ।
इसी दौरान उसी रास्ते पर एक किमी दूर भेरी (15) पिता छोटू गुर्जर खेत पर बकरियां चरा रही थी । खाट पर बैठी भेरी पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। भेरी जानवर से भिड़ गई। लकड़ी से जानवर को मारने लगी। घबराकर हिंसक जानवर भाग गया। घायल भेरी व कोमल को ग्रामीण कोटडी अस्पताल लाए। कस्बेवासियों में हिंसक जानवर को लेकर दहशत व्याप्त है।
नथ लूट के मामले में एक गिरफ्तार
कोटडी. कस्बे में बुधवार को बीच बाजार दिनदहाड़े वृद्धा की नथ छीनकर भागे बाइक सवार दो युवकों में से एक को कोटड़ी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । थाना अधिकारी भंवर सिंह गौड़ ने बताया कि कोयल देवी जाट की नथ छीनने के आरोपी युवकों को सीसीटीवी फुटेज एवं बाइक के आधार पर जांच करते हुए संदिग्ध युवक नारायण कीर से कड़ाई से पूछताछ की जिस पर वह टूट गया ।
पुलिस के समक्ष सारी घटना स्वीकार कर ली । पुलिस ने नारायण कीर को लूट के आरोप में बापर्दा गिरफ्तार कर लिया । आरोपी नारायण कीर ने अपने दूसरे साथी का नाम प्रभु कीर बताया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । सोमवार को आरोपी नारायण कीर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा जिसकी शिनाख्त पीडि़ता महिला द्वारा की जाएगी ।
Published on:
11 Jun 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
