27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

बागौर सरपंच व अन्य द्वारा दलित दंपति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कब्जाशुदा भूखंड हड़पने का मामला

दलित दम्पति के साथ मारपीट करने के मामले मे जांच अधिकारी मांडल पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

Google source verification

बागोर।

कब्जे शुुदा भूखण्ड हड़पकर दलित दम्पति के साथ मारपीट करने के मामले मे जांच अधिकारी मांडल पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मिश्रा मंगलवार को बागोर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया कर दलित पीडि़त परिवार से मिलकर उनसे सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इस बीच सरपंच बागौर व अन्य लोगों द्वारा दलित दंपति के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है।


इस मामले में बागोर सरपंच ज्योति देवपुरा व उनके पति दीपेश देवपुरा और उप सरपंच संपतलाल आचार्य एवं सचिव धीरज कुमार शर्मा, शिव लाल माली, गोपालदास वैष्णव, पन्ना लाल गाडरी, हरकु कीर व कालू दर्जी के खिलाफ पीडि़त दम्पति ने मारपीट करने का मुकदम दर्ज करवाया था। इधर पीडि़त पक्ष के समर्थन में अम्बेडकर मंच निम्बाहेड़ा जाटान के अध्यक्ष कांति लाल सरगरा ने कार्रवाई की मांग की। साथ ही बाबा रामदेव मंदिर में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें पीडित दंपति को न्याय दिलाने की मांग की गई।


गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार बागौर निवासी रोशन लाल सरगरा व उसकी पत्नी के साथ एक आवासीय भूखंड को लेकर पांच दिन पहले बागौर सरपंच ज्योति देवपुरा व अन्य लोगों का भूखंड को लेकर विवाद हो गया । पीडि़त परिवार ने दलित अत्याचार का मामला बागौर थाने में दर्ज करवाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर दलित परिवार के साथ सरपंच व अन्य लोगों द्वारा बदसलूकी करने का एक विडियो वायरल हुआ।