13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक इंजीनियरी छोड़ बने फिल्म निर्देशक

Vivek soni left engineering and turned film director भीलवाड़ा के विवेक सोनी ने 'मीनाक्षी सुंदरेश्वरÓ फिल्म के जरिए निर्देशक के रूप में बड़े परर्दे पर कदम रखा है। उनके निर्देशन में निर्मित फिल्म का प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफ ार्म नेटफ्लिक्स पर दीपावली यानि पांच नवम्बर को होगा। विवेक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

2 min read
Google source verification
Vivek soni left engineering and turned film director

Vivek soni left engineering and turned film director

Vivek soni left engineering and turned film director भीलवाड़ा के विवेक सोनी ने 'मीनाक्षी सुंदरेश्वरÓ फिल्म के जरिए निर्देशक के रूप में बड़े परर्दे पर कदम रखा है। उनके निर्देशन में निर्मित फिल्म का प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफ ार्म नेटफ्लिक्स पर दीपावली यानि पांच नवम्बर को होगा। विवेक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

शास्त्रीनगर निवासी कृष्ण गोपाल सोनी-उर्मिला सोनी के पुत्र विवेक बताते है कि 'मीनाक्षी सुंदरेश्वरÓ से पूर्व वह सहायक निर्देशक के रूप में मल्टी स्टार युक्त फिल्म 'हंसी तो फंसीÓ, 'उड़ता पंजाबÓ, 'सोन चिडिय़ाÓ व 'रात अकेली मेंÓ काम कर चुके है। यह फिल्में बॉक्स आफिस पर भी छाई रही।

बावड़ी ने दी प्रसिद्धि

३४ वर्षीय विवेक बताते है कि उनकी लघु फिल्म 'बावड़ी भी काफी चर्चित रही। फिल्म की पटकथा राजस्थान में पेयजल संकट और उससे जोड़ी एक प्रेम कहानी पर आधारित थी। यह फिल्म कई देशों में पसंद की गई। यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुई है। वह बताते है कि मम्मी-पापा व बहन प्रिया कलंतरी का उन्हें कदम- कदम पर सहयोग मिला। पांच नवम्बर को प्रदर्शित होनी वाली मीनाक्षी सुंदरेश्वर से उन्हें बड़ी उम्मीद है

इंजीनियर बनने के बाद बदला इरादा

वह बताते है कि इंजीनियरिंग करने के बाद मानस बदला और बालीवुड की दुनियां में कुछ लिखने की ठानी, सोचा था पापा टोकेंगे, लेकिन उन्होंने प्रोत्साहित ही किया और कहा कि यदि मन में कुछ करने की ठानी है तो इसे सफलता तक ले जाओ। इसके बाद उसने बालीवुड में अपने आप को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की। मीनाक्षी सुंदरेश्वर उनके लिए डायरेक्टोरियल डेब्यू है।

दिवाली वीकेंड में होगी रिलीज

वह बताते है कि मीनाक्षी सुंदरेश्वर जो दिवाली वीकेंड में नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फि़ल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मीनाक्षी सुंदरेश्वर दो भिन्न पृष्ठभूमि वाले कपल की प्रेम कहानी है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। उनके साथी अर्श बोहरा का सह लेखन में सहयोग रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु का यह डिजिटल डेब्यू है।