भीलवाड़ा. नगर परिषद में बुधवार सुबह 8.30 बजे गहमागहमी थी। अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता तैयार था। दस्ते को बड़ला चौराहे के पास सामाजिक संस्था की जमीन से अतिक्रमण हटाना था। अचानक आए एक फोन ने दस्ते के कदम थाम दिए, जो परिषद में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि आखिर किस रसूखदार ने अतिक्रमण हटाने की कारवाई रुकवाई।
भीलवाड़ा. नगर परिषद में बुधवार सुबह 8.30 बजे गहमागहमी थी। अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता तैयार था। दस्ते को बड़ला चौराहे के पास सामाजिक संस्था की जमीन से अतिक्रमण हटाना था। अचानक आए एक फोन ने दस्ते के कदम थाम दिए, जो परिषद में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि आखिर किस रसूखदार ने अतिक्रमण हटाने की कारवाई रुकवाई।
दरअसल मंगलवार को आयुक्त दुर्गा कुमारी ने आदेश जारी किया। इसमें बुधवार सुबह आठ बजे अधिकारियों को परिषद में उपस्थित होने के निर्देश दिए। आदेश की पालना में बड़ी संख्या में अतिक्रमण निरोधक दस्ता, गैराज व निर्माण शाखा, सफाईकर्मी, होमगार्ड व रिकॉर्ड टीम के कर्मचारी परिषद पहुंचे। इनमें अधिशासी अभियन्ता अखेराम बडोदिया, सूर्यप्रकाश संचेती, पारस कुमार जैन आदि प्रमुख थे। साथ में 4 जेसीबी, 4 डम्पर व 4 ट्रैक्टर भी तैयार थे। बड़ला चौराहे पर अतिक्रमण हटाना था, लेकिन परिषद के उच्च अधिकारी के पास आए फोन ने कार्रवाई रूकवा दी। अधिकारियों को अपने कक्ष में जाने को कहा गया। हालांकि अतिक्रमण हटाने को लेकर रात को पुलिस जाप्ते ने मौका देख लिया था।