
Triveni River Update : त्रिवेणी में बढ़ रहा है पानी, गेज बढऩे पर बीसलपुर तक पहुंचेगी खुशियां
भीलवाड़ा.
सावन मास में चल रही मानसून की शानदार पारी से जहां पूरा राजस्थान तरबतर हो रहा है। वहीं भीलवाड़ा जिले भर में भी मानसून की मेहरबानी चल रही है। दो दिन से चल रही बरसात से जिले के बांधों व तालाबों में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। नदियों में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है। मेनाली नदी में पानी आने से विश्व प्रसिद्ध मेनाल झरना चल रहा है। मेनाली नदी का पानी त्रिवेणी संगम की तरफ बढ़ रहा है। इधर बेड़च नदी में भी पानी का बहाव शुरू हुआ है।
राजसमंद जिले में अच्छी बरसात होने से भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र का लड़की बांध छलक पड़ा है। लड़की बांध की चादर चलने से कोठारी नदी में पानी बह रहा है। कई सालों बाद लड़की बांध छलकने से गांवों में खुशहाली का नजारा दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने चुंदरी ओढ़ाकर बांध के लबालब होने की खुशियां जताई है।
मानूसन की बरसात से पूरा भीलवाड़ा जिला तरबतर है। सावन मास के पहले सोमवार को भी भीलवाड़ा शहर समेत जिले भर में रूक-रूक कर तेज बरसात का दौर जारी रहा। सोमवार शाम भीलवाड़ा शहर में डेढ़ घंटे में ढाई इंच बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के बाद लड़की बांध का पानी कोठारी नदी होते हुए मेजा बांध की ओर बढ़ रहा है। इसी तरह से चित्तौडगढ़़ जिले में अच्छी बरसात से मातृकुण्डिया बांध में पानी की भारी आवक हो रही है। मातृकुंडिया बांध भरने पर यहां से मेजा फीडर के जरिए पानी मेजा बांध लाया जाएगा। मेजा बांध के भरने से भीलवाड़ा जिले में राहत बढ़ेगी। मेजा बांध के ओवरफ्लो होने पर कोठारी नदी से पानी बनास नदी के जरिए बीसलपुर बांध के लिए खुशियां लेकर आएगा।
बहने लगी त्रिवेणी, गेज बढऩे पर आएगी खुशियां-
बीगोद क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज भी रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार शाम को नदी का गेज तीन मीटर तक पहुंच गया। क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी नदी में आ रहा है। गोवटा बांध के छलकने के बाद बेड़च और बनास नदी में पानी की आवक होने पर त्रिवेणी नदी में उफान आएगा। मेनाली नदी का पानी भी त्रिवेणी की तरफ बढ़ रहा है। त्रिवेणी चलने पर बनास के जरिए पानी बीसलपुर बांध की तरफ बढ़ेगा। उम्मीद है कि इस बार भी बीसलपुर बांध छलकेगा। ज्ञात है कि बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर समेत अजमेर सहित कई शहरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
Published on:
11 Jul 2023 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
