27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबर का असर : 15 दिन में पानी का मीटर लगाना जरूरी नहीं तो काटेंगे कनेक्शन, टोंटी लगाना भी जरूरी

शहर में जिन उपभोक्ताओं के घरों में नल कनेक्शन है, लेकिन उस पर पानी का मीटर व टोंटी नहीं है तो सावधान हो जाइए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Water meter required in 15 days in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर में जिन उपभोक्ताओं के घरों में नल कनेक्शन है, लेकिन उस पर पानी का मीटर व टोंटी नहीं है तो सावधान हो जाइए। उन्हें 15 दिन में टोंटी व मीटर लगवाना जरूरी है।

भीलवाड़ा।

शहर में जिन उपभोक्ताओं के घरों में नल कनेक्शन है, लेकिन उस पर पानी का मीटर व टोंटी नहीं है तो सावधान हो जाइए। उन्हें 15 दिन में टोंटी व मीटर लगवाना जरूरी है। एेसा नहीं करने पर जलदाय विभाग कनेक्शन काट देगा। राजस्थान पत्रिका में 12 अप्रेल को 'चम्बल का सच' शीर्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।

READ: खेल रही बालिका को झाडि़यों में ले जाकर छेड़छाड़, लोगों ने पकड़ की धुनाई

इसमें बताया था कि आधे शहर में चम्बल की जलापूर्ति के दौरान पानी बर्बाद हो रहा है क्योंकि नलों पर टोंटियां नहीं है। इस कारण कई क्षेत्रों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इस रिपोर्ट में जलदाय विभाग व चम्बल परियोजना में तालमेल की कमी से शहर के हालात बिगड़ गए है। इस समाचार प्रकाशन के बाद जलदाय विभाग चेता और अब कार्रवाई की तैयारी की है।

READ: चोरों ने दरगाह को बनाया निशाना, दानपात्र तोड़ नकदी ले उड़े

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि जिन नलों पर पानी के मीटर नहीं है या मीटर बंद है, ऐसे सभी उपभोक्ता 15 दिन के अंदर मीटर लगा लें एवं टोंटी भी लगाएं। विभाग के सहायक अभियंता (राजस्व )प्रदीप त्यागी ने बताया कि मीटर एवं टोंटी नहीं लगाने वालों पर विभागीय आंकलन के अनुसार जल उपभोग की राशि का बिल भेजा जाएगा। राशि जमा नहीं कराने पर तुरन्त बिना किसी सूचना के जल संबंध काट दिया जाएगा।


बाजार से लाना पड़ेगा मीटर

सहायक अभियंता त्यागी ने बताया कि शहर के ६५ हजार उपभोक्ताओं को १५ दिन में मीटर लगाना जरूरी है। ये मीटर उन्हें बाजार से खरीदने होंगे। पन्द्रह दिन के बाद विभाग टीमें बनाकर सर्वे करेगा। इसमें पानी की बर्बादी कितनी हो रही है, यह देखा जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता मीटर व टोंटी नहीं लगाएगा तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

कलक्टर ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

शहर में चम्बल परियोजना का पानी आने के बावजूद कॉलोनियों में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने के मामले को जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने जलदाय विभाग व चम्बल परियोजना के अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इसमें शहर की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही गांवों में चम्बल का पानी नहीं पहुंचने तक जलदाय विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है।