जल संसाधन विभाग के पास अब तक जिले में 300 हेक्टेयर से अधिक क्षमता वाले 28 बांध थे। अब इनकी संख्या में इजाफा हो जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जेईएन और एईएन पंचायती राज के बांधों का जायजा ले रहे हैं। जिन-जिन बांधों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनका प्लान तैयार किया जा रहा है।
प्रदेश में यह है स्थिति प्रदेश में 0 से 80 हैक्टेयर के तालाब व बांध 2191 हैं। इनकी सीसीए हैक्टेयर क्षमता 77 हजार 221 है। इसमें भीलवाड़ा के 214 तालाब शामिल हैं। इसी प्रकार 80 से 300 हैक्टेयर तक के 1045 तालाब व बांध हैं। इनकी क्षमता कुल सीसीए हैक्टेयर 1 लाख 63 हजार 308 है। इसमें भीलवाड़ा जिले के 166 बांध शामिल हैं। कुल 3236 छोटे बांध व तालाब में सीसीए हैक्टेयर 2 लाख 40 हजार 529 हैं। जिला परिषद भीलवाड़ा के अधिकारी एनसी अजमेरा ने बताया कि जिला परिषद के अधीन सभी 380 तालाब व बांध जल संसाधन विभाग को सौंप दिए हैं। इन सभी तालाब व बांध में कितना पानी है उसकी रिपोर्ट भी तैयार कर विभाग को सौंपी गई है।