Heavy Rain Alert जयपुर, अजमेर और टोंक आदि की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर है। बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध को भरने में सहायक त्रिवेणी का गेज एक ही दिन में 2.40 मीटर से 07 मीटर तक पहुंच गया है। त्रिवेणी नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जिससे नदी का गेज और बढ़ने की प्रबल संभावना है। त्रिवेणी नदी में पानी देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। त्रिवेणी नदी में स्थित पुरानी पुलिया पर करीब चार फीट पानी चल रहा है। मानसून सक्रिय होने के बाद पहली बार बांध का जलस्तर 312.68 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के भीलवाड़ा क्षेत्र में बीते 24 घंटे में मेघ जमकर बरसे। भीलवाड़ा में बारिश दौर लगातार जारी है। वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ स्थित गोवटा बांध पर चादर चल रही है। कोठारी बांध भी छलकने के कगार पर है। भीलवाड़ा जिले की बैडच पुलिया के उपर पांच फीट पानी चल रहा है। यह बहता पानी सीधा बीसलपुर बांध में ही पहुंचेगा। वहीं बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि कैचमेंट एरिया के त्रिवेणी से बहते पानी के बीसलपुर बांध तक 12 से 15 घंटे में पहुंचने की संभावना है। त्रिवेणी से पानी की आवक के बाद बांध के गेज में तेज गति से वृद्धि होगी। वहीं भीलवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते त्रिवेणी नदी उफान पर है। बनास, बेडच और मेनाली नदी में पानी की जोरदार आवक हुई है। पिछले 15 दिन में बांध के जलस्तर में अब तक 19 सेंटीमीटर बढ़ोतरी तो दर्ज हो चुकी है।
Heavy Rain Alert