31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, घरों में घुसा पानी, देखें 5 तस्वीरें

राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद भीलवाड़ा जिले में सोमवार को बीगोद कस्बे पर मेघ मेहरबान रहे।

2 min read
Google source verification
heavy_rain_in_bhilwara.jpg

राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद भीलवाड़ा जिले में सोमवार को बीगोद कस्बे पर मेघ मेहरबान रहे। दोपहर बाद यहां घटाएं छाने के बाद तेज बरसात का दौर शुरू हुआ।

heavy_rain_in_bhilwara1.jpg

सोमवार शाम चार बजे शुरू हुई बरसात साढ़े पांच बजे तक चली। यहां डेढ़ घंटे में 139 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड दर्ज की गई। जो करीब साढ़े पांच इंच है।

heavy_rain_in_bhilwara2.jpg

तेज बरसात के कारण बीगोद कस्बा जलमग्न हो गया। घरों व दुकानों में पानी घुस गया और सड़कें दरिया बन गई।

heavy_rain_in_bhilwara4.jpg

बीगोद के आसपास नाले और नाडी उफान पर आने से रास्ते अवरूद्ध हो गए। मकानों में पानी घुसने से लोग बाहर निकल आए।

heavy_rain_in_bhilwara3.jpg

भीलवाड़ा के आसपास भी तेज बरसात हुई। इससे यहां 56 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। जिले के रायपुर में 36, शम्भूगढ़ में 28 व हमीरगढ़ में 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।