29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामचीन ब्रांडेड को अपना बता कर बेच रहे थे

स्थानीय लोकल कंपनी के कट्टे और उनमें नामचीन कंपनी की सीमेंट, अपनी गुणवत्ता को मजबूत बताने और अच्छे दाम वसूलने का यह काला व्यापार का खेला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में खेला जा रहा है। नामचीन कंपनी ने शिकायत की ताे पुलिस हरकत में आई और समूचे नकली खेल का खुलासा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नामचीन ब्रांडेड को अपना बता कर बेच रहे थे

नामचीन ब्रांडेड को अपना बता कर बेच रहे थे

हरियाणा की एक कंपनी के प्रतिनिधि सुदर्शन शर्मा ने मंगलवाड़ थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बाजार में सर्वे करवाने से पता चला कि मंगलवाड़ क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास जय जोगणिया भोजनालय होटल पर किशनलाल पुत्र उदयलाल गाडरी व देवराम भील ब्रॉडेड कंपनी की सीमेंट चोरी कर नकली कट्टों में भरकर बेच रहे हैं। naamacheen braanded ko apana bata kar bech rahe the

सर्वे के दौरान ही आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर में 40 कट्टे सीमेंट, चार खाली कट्टे मौके पर पाए गए। इसके अलावा पैकिंग करने में काम आने वाली दो मशीन मिली। रिपोर्ट में बताया कि चालक किशन लाल और ट्रैक्टर मालिक देवराम भील टीम को देखते ही भाग छूटे। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी से जब ट्रैक्टर में सीमेंट लेकर चालक निकलते हैं तो बीच रास्ते में ही इस तरह से चोरी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की है। Were selling the famous branded as their own