
नामचीन ब्रांडेड को अपना बता कर बेच रहे थे
हरियाणा की एक कंपनी के प्रतिनिधि सुदर्शन शर्मा ने मंगलवाड़ थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बाजार में सर्वे करवाने से पता चला कि मंगलवाड़ क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास जय जोगणिया भोजनालय होटल पर किशनलाल पुत्र उदयलाल गाडरी व देवराम भील ब्रॉडेड कंपनी की सीमेंट चोरी कर नकली कट्टों में भरकर बेच रहे हैं। naamacheen braanded ko apana bata kar bech rahe the
सर्वे के दौरान ही आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर में 40 कट्टे सीमेंट, चार खाली कट्टे मौके पर पाए गए। इसके अलावा पैकिंग करने में काम आने वाली दो मशीन मिली। रिपोर्ट में बताया कि चालक किशन लाल और ट्रैक्टर मालिक देवराम भील टीम को देखते ही भाग छूटे। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी से जब ट्रैक्टर में सीमेंट लेकर चालक निकलते हैं तो बीच रास्ते में ही इस तरह से चोरी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की है। Were selling the famous branded as their own
Published on:
04 Jun 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
