20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कैसा आपात 101 नम्बर, जानिए कहां हो रही चूक

आग लगने की स्थिति में भीलवाड़ा नगर परिषद को सूचना देने के लिए १०१ नम्बर डायल करने पर इन दिनों फोन की घंटी राजसमंद नगर परिषद की दमकल शाखा में बज रही है। ऐसे में आग पर तुरंत काबू पाने का कार्य बाधित हो रहा है। यह सब कुछ गडबड दूरसंचार निगम की तकनीकी गड़बड़ी से हो रहा है।

2 min read
Google source verification
What is this emergency number 101, know where the mistake is happening

What is this emergency number 101, know where the mistake is happening

भीलवाड़ा। आग लगने की स्थिति में भीलवाड़ा नगर परिषद को सूचना देने के लिए १०१ नम्बर डायल करने पर इन दिनों फोन की घंटी राजसमंद नगर परिषद की दमकल शाखा में बज रही है। ऐसे में आग पर तुरंत काबू पाने का कार्य बाधित हो रहा है। यह सब कुछ गडबड दूरसंचार निगम की तकनीकी गड़बड़ी से हो रहा है।

आग लगने की स्थिति में सभी तत्काल रूप से १०१ नम्बर डायल कर दमकल शाखा को सूचना देते है। लेकिन यहीं १०१ नवम्बर आपदा के समय लोगों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। लोगों की पीड़ा है कि शहर हो या ग्रामीण हिस्सा, आग की घटना पर तुरन्त काबू पाने के लिए वो भीलवाड़ा दमकल की मदद लेने के लिए १०१ नम्बर डायल करते है, लेकिन नम्बर की घंटी भीलवाड़ा के बजाए राजसमंद में बजती है। दूरसंचार निगम की इस तकनीकी गड़बड़ से भीलवाड़ा नगर परिषद की दमकल शाखा भी परेशान है।

पहले पड़ताल, फिर सूचना
यहां पूरी जानकारी देनी पड़ती है, कई बार यहां से भीलवाड़ा नगर परिषद के ०१४८२-२३२६६० व ०१४८२-२३२६५१ वपर डायल करने की सलाह दी जाती है, जबकि कई बार राजसमंद दमकल शाखा प्रांरभिक जांच पड़ताल के बाद भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम या नगर परिषद दमकल शाखा को सूचित करती है। ऐसे में समय लग जाता है। इससे आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ती है।

राहगीर हुए हैरान
हाल ही स्वास्तिक हॉस्पिटल व रीको फोर्थ में यार्न गोदाम में धुआं उठता देख कर क्षेत्र के लोगों व राहगीरों ने १०१ नम्बर के जरिए भीलवाड़ा दमकल को तुरन्त सूचना देने की कोशिश की, लेकिन १०१ की घंटी राजसमंद बजी। भीलवाड़ा का कोड ०१४८२ के साथ १०१ डायल करने पर फोन नम्बर अमान्य आता है। इससे मदद के लिए सामने आए लोग भी हैरान रह गए

यूं बरते सावधानी
नगर परिषद के संबधित अधिकारियों का कहना है कि आपातकाल की स्थिति में नगर परिषद कंट्रोल रूम ०१४८२ २३२६५१ व ५२ पर कॉल करके सीधी मदद ले सकते है, उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर १०१ नम्बर के व्यस्त होने की स्थिति में भी राजसमंद में घंटी बज सकती है।