27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भर्ती परीक्षा में पूछा श्रीलाल जोशी का किससे संबंध है

भीलवाड़ा के बारे में पूछे तीन सवाल वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर में भीलवाड़ा से जुड़े कई सवाल किए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
भर्ती परीक्षा में पूछा श्रीलाल जोशी का किससे संबंध है

भर्ती परीक्षा में पूछा श्रीलाल जोशी का किससे संबंध है

भीलवाड़ा.वनपाल भर्ती परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई। भीलवाड़ा के 40 केंद्रों पर आधे अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। यहां 23,088 में से 11,121 ( 48.16 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा देने आए।

भीलवाड़ा के बारे में पूछे तीन सवाल वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर में भीलवाड़ा से जुड़े कई सवाल किए गए है। इसमें प्रमुख सवाल अन्तरराष्ट्रीय फड़ चित्रकार के बारे में पूछा गया है। इसमें सवाल किया गया कि श्रीलाल जोशी का संबंध किससे है। जिसका उत्तर है फड़ चित्रकार। इसके अलावा भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना 1944 में किसने यानी नारायणीदेवी मर्वा ने की थी। इसके अलावा बागौर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है। के सवाल पूछे गए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डूंगरपुर दौरे के दोरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने के अनुरोध पर भी सवाल किया है। डॉ. सुधीर भंडारी को कौन से विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। फरवरी 2022 में राजस्थान राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया। कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते है। सीतामाता अभयारण्य में उड़न गिलहरी के बारे में भी सावल किया गया। बून्दी में कजली तीज का त्यौहार किस महिने में मनाया जाता है। आनासागर का निर्माण किसने करवाया था। समेत राजस्थान से जुड़े कई सावल किए पूछे गए थे।