
Woman died from current in bhilwara
शाहपुरा।
फूलियाकलां क्षेत्र के धनोप गांव में बुधवार रात घरों में आए हाई वेल्टॉज के कारण करंट दौड़ पड़ा। एक घर में खाना बना रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया। डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। चौपाल लगाकर ग्रामीण मुआवजे पर अड़ गए। घटना को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात समझाइश के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। हाईवॉल्टेज के कारण घरों में टीवी, फ्री व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण भी जलकर खराब हो गए।
जानकारी के अनुसार धनोप गांव में रात में विद्युत पावर कम होने से ग्रामीण हरकत में आ गए। घरों में बिजली बंद व चालू होने लगी। इस दौरान धनोप निवासी सायरी देवी दरोगा (५५) चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक विद्युत पावर कम व ज्यादा होने से निकट ही लगे टेबल पंखे को अपनी ओर मोडऩे के लिए उसने हाथ लगाया। हाई वॉल्टेज आने से पंखे में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। इससे सायरी देवी पंखे से चिपक गई।
चार बच्चों की मां सायरी देवी के निकट ही छोटा बेटा खाना खा रहा था। मां को पंखे पर चिपका देख उसकी चीख सुनकर वह बचाने दौड़ा। इस दौरान करंट लगने से वह भी दूर जा गिरा। हो-हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़कर आए। पंखे को बंद किया तब तक सायरी दम तोड़ चुकी थी। इससे गांव में हड़कम्प मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
मुआवजे की मांग पर अड़ेे ग्रामीण
सूचना पर फूलियाकलां थानाधिकारी करणसिंह वहां पहुंचे। विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को फोन करके बिजली बंद करवाई गई। लेकिन हादसे की सूचना के बावजूद डिस्कॉम का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। ग्रामीण भड़क गए। अंधेरे में चौपाल लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस बीच फूलियाकलां उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल कसौटिया भी वहां पहुंच गए। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

Published on:
09 May 2018 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
