14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र—मंत्र करने का आरोप लगाते हुए महिला से कहा डायन, पति व पुत्र को साथ लेकर थाने आने लगी तो रास्ते में रोककर की मारपीट

खेत में घुसकर महिला के साथ मारपीट और उसे डायन कहकर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
Woman said witch to torture in bhilwara

Woman said witch to torture in bhilwara

गंगापुर।

खेत में घुसकर महिला के साथ मारपीट और उसे डायन कहकर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगापुर थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाधिकारी लक्ष्मणराम ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम को खेत पर थी। इस दौरान गलोदिया निवासी भरत गुर्जर, माधु गुर्जर समेत कुछ लोग खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर गए। वहां उसे अकेली देखकर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान परिवार पर तंत्र-मंत्र कर देने का आरोप लगाते हुए डायन कहकर प्रताडि़त किया। पीडि़ता ने घर पहुंच कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पति व पुत्र को साथ लेकर गंगापुर थाने आने लगी तो रास्ते में रोककर पुन: मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

होटल व्यवसायी पर पाइप व लाठियों से हमला, कार से आए थे हमलावर

करेड़ा।

क्षेत्र के गंगापुर रोड स्थित सबलपुरा चौराहे के निकट होटल व्यवसायी पर सोमवार रात को कार में आए एक दर्जन हमलावरों ने लाठियों व पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान गल्ले से नकदी छीनकर भाग गए। बचाव में आए व्यवसायी की मां व भाई को भी चोटे आई। करेड़ा थाना पुलिस ने हमले का मामला दर्ज किया।


जानकारी के अनुसार गंगापुर रोड स्थित सबलपुरा चौराहे के निकट गोपाललाल कुमावत की होटल है। सोमवार रात साढ़े दस बजे एक कार व बाइक पर 10-12 जनें हाथों में लाठियां व पाइप लेकर वहां पहुंचे। वहां पहुंचते ही ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर होटल के पीछे स्थित घर से बड़ा भाई नारायणलाल व माता अणछी देवी भी बचाव में दौड़कर आई। हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। होटल के गल्ले में रखे चार हजार तीन सौ रुपए ले भागे। होटल में लगे सीसी कै मरे में घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस हमले के कारणों का पता कर रही है।