19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा के काछोला की घटना: महिलाओं ने पूर्व सरपंच को जमकर पीटा और कपड़े फाड़े

महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच प्रहलाद नट को शुक्रवार को बाजार में सरेआम बुरी तरह पीटा। पूर्व सरपंच के कपड़े फाड़ दिए और सड़क पर दौड़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification
_rp_9.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/काछोला/भीलवाड़ा। महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच प्रहलाद नट को शुक्रवार को बाजार में सरेआम बुरी तरह पीटा। पूर्व सरपंच के कपड़े फाड़ दिए और सड़क पर दौड़ाया। बस स्टैंड पर पूर्व सरपंच की पिटाई देख लोगों का मजमा लग गया। लोग मारपीट का वीडियो बनाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस पूर्व सरपंच को थाने लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : आटा चक्की में करंट, पिता-पुत्री सहित चार की मौत

जानकारी के अनुसार काछोला का पूर्व सरपंच नट दोपहर में कस्बे के बाजार में खड़ा था। आरोप है कि महिलाओं को घूर और छेड़छाड़ कर रहा था। गुस्साई महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी नट को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express Train: ट्रायल के बाद 20 दिन से यार्ड में वंदे भारत, ग्रीन सिग्नल का इंतजार

विवादों से नाता: तीन माह पहले नट पर एक अधेड़ ने कुकर्म का आरोप लगाया था। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला भी दर्ज है। नट को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरपंच पद से हटाया गया था।