बाड़मेरPublished: Sep 02, 2023 03:11:45 pm
Nupur Sharma
आरंग ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामदेवपुरा में शुक्रवार देर शाम आटा चक्की में करंट आने से चार जनों की मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बाड़मेर/शिव। आरंग ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामदेवपुरा में शुक्रवार देर शाम आटा चक्की में करंट आने से चार जनों की मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के है। दिल दहलनाने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में दो मासूम भाई शामिल है। करंट से हादसे के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी गई।