scriptLaddu Gopal And Gopis Stolen From Jaipur Gopal Ji Temple Returned On Janmashtami | सवा साल बाद लड्डू गोपाल ‘आजाद’, भक्तों में उल्लास, जानिए क्या है मामला | Patrika News

सवा साल बाद लड्डू गोपाल ‘आजाद’, भक्तों में उल्लास, जानिए क्या है मामला

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2023 11:52:36 am

Submitted by:

Nupur Sharma

नांगल जैसा बोहरा स्थित गोपालजी के मंदिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल और गोपियों की मूर्तियां सवा साल बाद मालखाने से ‘आजाद’ हो गई हैं। मूर्तियां छह सितम्बर को मंदिर में स्थापित की जाएंगी।

_rp_5.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क / जयपुर। नांगल जैसा बोहरा स्थित गोपालजी के मंदिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल और गोपियों की मूर्तियां सवा साल बाद मालखाने से ‘आजाद’ हो गई हैं। मूर्तियां छह सितम्बर को मंदिर में स्थापित की जाएंगी। पुलिस ने बताया कि मूर्तियां 28 मई 2022 को चोरी हो गई थीं। पांच जून 2022 को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर ली थी, लेकिन केस में सुबूत होने के कारण मूर्तियां मालखाने में बंद थीं। इस कारण पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर भक्त पूजा अर्चना से वंचित रह गए थे। इस बार जिला न्यायालय ने भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी से पहले लड्डू गोपाल और गोपियों की मूर्तियां मंदिर में स्थापित करने की अनुमति दे दी है। इससे भक्तों में खासा उल्लास है। मूर्तियां मालखाने में रखी होने के मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.