
आसींद पंचायत समिति में कार्यरत महिला कनिष्ठ लिपिक की शनिवार सुबह मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव स्थित उसके घर में संदिग्ध हालात में जलने से मृत्यु हो गई
ब्राह्मणों की सरेरी।
आसींद पंचायत समिति में कार्यरत महिला कनिष्ठ लिपिक की शनिवार सुबह मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव स्थित उसके घर में संदिग्ध हालात में जलने से मृत्यु हो गई। घटना के समय घर में मौजूद मृतका के पंद्रह वर्षीय पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट दी। उसने रिपोर्ट में खाना बनाते समय मां के कपड़ों में आग लगना बताया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। वह सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतका के पति की मृत्यु बारह वर्ष पूर्व हो चुकी थी।
आसींद थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि मोड का निम्बाहेड़ा निवासी रेखा (35) पत्नी शिवप्रताप चारण पंचायत समिति आसींद में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत थी। उसने शनिवार सुबह आठ बजे अपने पंद्रह वर्षीय पुत्र रघु के साथ चाय पी। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई। जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जलने के हालात संदिग्ध होने से पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। दोपहर बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पर मृतका का जेठ व जोधपुर से पीहर पक्ष के लोग मौके पर आ गए थे।
घटना को लेकर कई तरह की चर्चा
मृतका के झुलसने के कारणों को लेकर मोड़ के निम्बाहेड़ा में कई तरह की चर्चा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पुत्र रघुसिंह ने आसीन्द थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसकी मां सुबह स्टोव पर खाना पका रही थी। इस दौरान स्टोव भभकने से वह आग की लपटों से घिर गई। बुरी तरह झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस को प्रारम्भिक जानकारी मिली थी कि शनिवार सुबह रेखा ने अपने पुत्र के साथ चाय पी। उसके बाद पुत्र के कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। मकान के बरामदे में केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। इस घटना से क्षेत्र के लोग सन्न रह गए। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। थाना प्रभारी नायक ने बताया कि सभी तथ्यों के आधार पर समूचे मामले की जांच की जा रही है।
जिला स्तर पर सम्मानित हुई थी
रेखा चारण गत 26 जनवरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था। रेखा के प्रति शिवप्रताप सिंह की करीब 12 वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से वह मोड़ के निम्बाहेड़ा में अपने ससुराल में पुत्र रघु सिंह चारण के साथ अलग रह रही थी। मृतका की सास पास में ही अन्य मकान में रह रही है।
शादी समारोह में शरीक होने आई महिला के सोने के जेवरात चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
मांडल थाना पुलिस ने शादी समारोह में शरीक होने आईं महिला के सोने के जेवरात चोरी के आरोपी भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नाथद्वारा सराय के पास रहने वाले घनश्याम सिंधी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से पूछताछ की जा रही है । विदित रहे कि बुधवार को कस्बे के माहेश्वरी पंचायत भवन में भांजे की शादी में आई महिला भीलवाड़ा के संजय कालोनी निवासी मधु पत्नी महावीर तोषनीवाल के बैग से सोने का 11 तोला वजनी का कंदोरा व 2 अंगूठी चोरी हो गई थी । चोरी का पूरा घटनाक्रम माहेश्वरी पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था ।
Published on:
21 Apr 2018 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
