
एड्स से जान गंवाने वालों की याद में जलाई मोमबत्तियां
भीलवाड़ा में एचआईवी संक्रमण के प्रसार के खिलाफ जन जागरूकता के लिए विश्व एड्स दिवस एक दिसबंर को मनाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर सूचना केन्द्र चौराहे पर रंगोली बनाई व कैंडल जलाकर एचआईवी संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आरसीएचओ एवं कार्यवाहक सीएमएचओ डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि एड्स से बचाव के लिए संकोच छोडकर समय पर जांच व उपचार से वायरस लोड कम किया जा सकता है। एक बार इलाज शुरू हो जाने के बाद, डरने जैसी कोई बात नहीं होती है। ऐसे मरीजों की केयर की आवश्यकता है। नियमित दवा के सेवन से मरीज सामान्य जैसा हो जाता है। आम जन तक यह संदेश पहुंचाने के लिए रंगोली बनाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी हरलाल मीणा, रामस्वरूप सेन, भंवर चौधरी, पुनित पाटोदिया, पीयूष चतुर्वेदी, अवधेश जोशी मौजूद रहे। जिला नोडल अधिकारी (एचआईवी) डॉ. प्रदीप कटारिया ने बताया कि जिले में कार्यरत जिला एड्स नियत्रंण ईकाई के माध्यम से जिले में एचआईवी से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।
Published on:
30 Nov 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
