शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ मंदिर में उत्तम सत्य धर्म की आराधना की। मुनि सुज्ञयसागर ने कहा कि सत्य के समान कोई तप नहीं है। महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि मिश्री देवी, विमल कुमार, अशोककुमार छाबड़ा ने शान्तिधारा की। शाम को त्रिशला महिला मंडल ने विनतियों का कार्यक्रम रखा। शुक्रवार को सामूहिक धूप क्षेपण दोपहर 2 बजे होगा।बापूनगर के पदमप्रभु मंदिर में मयंक जैन, राजेंद्र सोगानी, कमलचंद कासलीवाल ने शांतिधारा की। चतुर्मखी पार्श्वनाथ कल्पद्रुम बड़ा मंदिर में भी उत्तम सत्य धर्म की आराधना की गई।