
किसान आंदोलन के प्रभारी सुनील आगीवाल से कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की व मारपीट कर दी
भीलवाड़ा।
भाजपा के गुरुवार के देशव्यापी धरने में तब हंगामा हो गया, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं राजस्थान किसान आंदोलन के प्रभारी सुनील आगीवाल से कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की व मारपीट कर दी। आगीवाल धरने पर बैठे भाजपा सांसद सुभाष बहेडि़या को ज्ञापन देने गए थे।
READ: चजमेकर महाभियान: नेताओं के काम की हो तिमाही ऑडिट, अच्छा काम करें तो ही दें आगे पद
भाजपा का आरोप है कि आगीवाल व उनके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे कार्यकर्ता गुस्सा हो गए। हालांकि आप ने इस आरोप को खारिज कर दिया। इधर कोतवाली पुलिस ने देर शाम इस सिलसिले में आरसी व्यास कॉलोनी निवासी सुनील आगीवाल, उदमन पासवान, कांवाखेड़ा निवासी रामप्रसाद लुहार व कांचीपुरम निवासी सूरतसिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
सन्न रह गई पुलिस
इससे पहले आगीवाल की अगुवाई में आप ने दोपहर तीन बजे केंद्र सरकार के विरुद्ध रैली निकाली। इसमें गोशालाओं का अनुदान बंद करने को लेकर विरोध जताया था। रैली शाम ४.३० बजे कलक्ट्रेट पहुंची, जहां भाजपा का धरना चल रहा था। आगीवाल ने धरने पर बैठे सांसद को ज्ञापन दिया। निकलते समय आप कार्यकर्ताओं की भाजपा वर्कर्स से कहासुनी हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगीवाल से धक्का मुक्की व मारपीट कर दी।
आप की महिला कार्यकर्ता से भी धक्का मुक्की हुई। एकाएक हुई घटना से भाजपा नेता व पुलिस सन्न रह गई। पुलिस ने आगीवाल को सुरक्षित निकाला। कोतवाली पुलिस ने आगीवाल के साथ डॉ. दीप्ति धारीवाल, डॉ.शबनम, सूरत सिंह राठौड़, रामप्रसाद लौहार, बुदन पासवान व रफीक बागवाल को हिरासत में ले लिया व कोतवाली ले आई। आगीवाल व ३ आप कार्यकर्ता को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
13 Apr 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
