
शहर के तिलकनगर से लेनदेन विवाद में दो जनों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की। अपहरण से हरकत में आई भीमगंज पुलिस ने नाकाबंदी कराई।
भीलवाड़ा।
शहर के तिलकनगर से लेनदेन विवाद में दो जनों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की। अपहरण से हरकत में आई भीमगंज पुलिस ने नाकाबंदी कराई। अपहृर्ताओं ने बीगोद थाना पुलिस की नाकाबंदी भी तोड़ दी। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। उनको भीमगंज पुलिस के सुपुर्द किया। भीमगंज पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि मूलत: बूंदी जिले के भीमगंज निवासी बजरंग मीणा पत्नी कमलेश के साथ यहां तिलकनगर में किराए से रहता है। सोमवार रात बूंदी जिले के गोवर्धनपुरा निवासी मुकेश मीणा व उसका चचेरा भाई मोडूलाल मीणा लेनदेन विवाद को लेकर बजरंग के घर पहुंचे। उसके साथ मारपीट कर जबरन कार में बैठा ले गए। बचाव में आई पत्नी कमलेश से भी मारपीट कर धक्का देकर भाग गए। महिला ने पति का अपहरण कर ले जाने की सूचना भीमगंज पुलिस को दी। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करा दी।
इस बीच अपहृर्ताओं के बीगोद की ओर जाने का पता लगा। बीगोद पुलिस ने बेरीकैड लगा दिए। अपहृर्ताआें ने बीगोद पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर आगे बढ़ गए। नाकाबंदी तोडऩे से बेरीकैड टूट गए। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। इस दौरान दोनों कार से उतर कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। भीमगंज पुलिस दोनों को देर रात पकड़ कर थाने लाई। पीडि़त की पत्नी की रिपोर्ट पर मुकेश व मोडू को गिरफ्तार कर लिया। उनको दो दिन के रिमाण्ड पर लिया। आरोपितों से अपहरण के काम में ली कार बरामद कर ली।
कार खरीदने पर नहीं किया भुगतान
मुकेश ने बताया कि उसके भाई हेमराज की कार बजरंग ने आठ लाख रुपए में खरीदी। एक माह में भुगतान करना था, लेकिन राशि नहीं लौटाई। इस बीच बजरंग गांव छोड़कर भीलवाड़ा आ गया। उसकी तलाश में आरोपित लग गए। उनको तिलकनगर में रहने का पता लगा। इस पर दोनों वहां पहुंचे और अपहरण कर ले गया। आरोपितों ने बताया कि बजरंग को बूंदी ले जाकर लिखापढ़ी कराने के लिए ले जा रहे थे।
Published on:
14 Mar 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
