23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल में रह रहे युवक ने रस्सी का फंदा लगा की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के बरड़ोद गांव में रविवार को एक युवक ने अपने गले में रस्‍सी का फंदा डालकर आत्‍महत्‍या कर ली

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Youth suicide was the Trap in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

थाना क्षेत्र के बरड़ोद गांव में रविवार को एक युवक ने अपने गले में रस्‍सी का फंदा डालकर आत्‍महत्‍या कर ली।

हमीरगढ।

थाना क्षेत्र के बरड़ोद गांव में रविवार को एक युवक ने अपने गले में रस्‍सी का फंदा डालकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने युवक का पोस्‍टमार्टम करा शव परिजनों के सुपर्द किया। युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह तीन साल से ससुराल बरड़ोद में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: दिनदहाड़े महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लूटे

थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि बरडोद में रविवार दोपहर में मूलत: फलीचड़ा (फतहनगर) निवासी नरेन्‍द्र सिंह (38) पुत्र मांगुसिंह रावणा राजपूत अपने ससुराल बरड़ोद में किराये के मकान में रहता था। रविवार दोपहर घर पर कोई नहीं था। उसने अपने कमरे में कड़े से रस्सी बांध फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में बेटा घर खाना खाने आया तब घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव उतारा। परिजनों के अनुसार युवक का करीब 10 साल से उपचार चल रहा था। पुलिस ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

READ: लकड़िया भैंरू के स्थान पर मुंडन करने आए लोगों पर मधमुक्खियों का हमला, 60 जने घायल

9 घंटे बाद कुएं से बाहर न‍िकाला युवक का शव

भीलवाड़ा जिले के मोटरास गांव में शनिवार को असंतुलित होकर कुएं में गिरे युवक का शव 9 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। बदनोर पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मोटरास निवासी शिवराज (25) पुत्र कैलाश वर्मा, उसकी पत्नी शनिवार को सिजारे के खेत पर थे। शिवराज दोपहर करीब 3:30 बजे विद्युत पंप सेट चालू करने गया, जो असंतुलित होकर कुए में जा गिरा। धमाके की आवाज सुनकर खेत पर मौजूद शिवराज की पत्नी व खेत मालिक देवी लाल दरोगा कुए पर पहुंचे। उन्हें शिवराज कुएं में गिरा नजर आया। यह देखकर वे चिल्लाने लगे । आसपास के लोग भी कुए पर पहुंच गए ।बाद में सूचना मिलने पर बदनोर पुलिस भी मौके पर पहुंची ।कुएं में पानी ज्यादा होने पुलिस शव को नहीं निकलवा पाई। ऐसे में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुए का पानी तुड़वाया ।इसके बाद ही घटना के करीब 9 घंटे पश्चात देर रात कुए से शव निकाला जा सका ।पुलिस ने शव को रात में अस्पताल में सुरक्षित रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।