25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी: 15 जून से शुरू होगी सीटों की च्वाइस फिलिंग

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने आईआईटी में दाखिले के लिए पसंदीदा सीटें चुनने की तारीख जारी कर दी है। सफल छात्र 15 जून से सीटों के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Seats Choice Filling for admission to IIT from June 15

Seats Choice Filling for admission to IIT from June 15

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होते ही जोसा ने सीटों की च्वाइस फिलिंग डेट जारी कर दी है। संयुक्त सीट आवंटन अथॉरिटी (जोसा) के अनुसार, इस वर्ष 23 आईआईटी की 10,988 सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग में रैंक के अनुसार वरीयता से दाखिले दिए जाएंगे।

आईएसएम धनबाद समेत देश भर के आईआईटी संस्थानों में चल रहे 245 बीटेक प्रोग्राम हैं। जिनमें क्वालिफाई स्टूडेंट्स 15 जून से च्वाइस फिलिंग करेंगे। 18 जुलाई तक चलने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग इस वर्ष 7 राउंड में पूरी होगी। 28 जून व 4,7,10,13,15 एवं 18 जुलाई को वरीयता क्रम से सीटें आवंटित की जाएंगी। गत वर्ष आईआईटी में 10,572 सीटें थीं जबकि इस वर्ष 416 सीटें बढ़ी हैं।

Read more: JEE Advanced Result 2017 : कायम रहा कोटा का जलवा, टॉप-10 में पहुंचे पांच छात्र


किस वर्ग के लिए कितनी सीटें

आईआईटी की 10,988 सीटों में 5394 सीटों पर सामान्य वर्ग, 2870 पर ओबीसी (नॉन क्रिमी लेयर), 1594 सीटों पर एससी वर्ग, 800 सीटों पर एसटी वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे। इस वर्ष दिव्यांग केटेगरी के लिए सभी वर्गों की 330 सीटें आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त आईआईटी की 1000 अतिरिक्त सीटों पर 6 देशों से चयनित परीक्षार्थियों को दाखिले मिलेंगे। जेईई एडवांस्ड में क्वालिफाई स्टूडेंट्स बीऑर्क के लिए 14 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट दे सकते हैं। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 व 12 जून तक जेईई एडवांस्ड वेबसाइट पर होगा। इसका रिजल्ट 18 जून को घोषित होगा।