16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग का गोला बनी AC बस, 30 यात्रियों का हुआ ऐसा बुरा हाल

अहमदाबाद जा रही थी बस

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Apr 26, 2022

bus.png

भिंड. मध्यप्रदेश में एक एसी बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला में तब्दील हो गई। मंगलवार को दोपहर में यह हादसा हुआ. AC बस भिंड से अहमदाबाद के लिए निकली थी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे। अच्छी बात यह रही कि आग लगने से पहले ही सभी यात्रियों को उतार लिया गया था हालांकि उनका पूरा सामान बस के साथ जलकर खाक हो गया। जरूरी सामान और नकदी—जेवर जल जाने से कई यात्रियों का बुरा हाल हो गया.

ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को साइड में खड़ा कर दिया और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया- इस यात्री बस में NH-92 पर आग लग गई. दोपहर करीब 3:30 बजे मालनपुर के हरिराम कुइया के आगे बस से अचानक धुआं निकलने लगा। ज्योति बस सर्विस के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को साइड में खड़ा कर दिया और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। इसके बाद आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते बस पूरी जलकर राख हो गई।

बस के स्टाफ के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी- आग इतनी तेज थी यात्रियों को बस में रखा अपना सामान उतारने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बस के निचले हिस्से में बने पार्सल बॉक्स में से आग भड़की थी। यहां दो बाइक रखी थीं। बस के स्टाफ के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. यात्रियों ने बताया इसी हिस्से में बस के नीचे से धुआं उठा था। जैसे ही धुआं दिखा, बस रोककर यात्रियों को तत्काल नीचे उतार दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। उसमें रखा यात्रियों का सामान भी जलकर खाक हो चुका था। नकदी—जेवर जल जाने से कई यात्रियों का बुरा हाल हो गया। पुलिस के अनुसार बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।