29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले की बरसी: शहीदों की याद में नम हुईं आंखें, शौर्य यात्रा निकाली

भारत माता की रक्षा के लिए 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहादत देने वाले सीआरपीएफ के 42 जवानों को को जवानों, पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों और उनके परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Feb 14, 2024

पुलवामा हमले की बरसी: शहीदों की याद में नम हुईं आंखें, शौर्य यात्रा निकाली

पुलवामा हमले की बरसी: शहीदों की याद में नम हुईं आंखें, शौर्य यात्रा निकाली

भिण्ड. पुलवामा आतंकी हमले के समय काफिले में शामिल रहे जवान राकेश ङ्क्षसह के गृहगांव पावई से यह यात्रा निकाली गई। पूरे रास्ते में जगह-जगह लोगों ने शहीदों को श्रद्धांलि दी और पुष्पवर्षा की। इस दौरान पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान पवन ङ्क्षसह भदौरिया को भी श्रद्धांजलि दी गई। सभी शहीद जवानों के चित्रों की एक होर्डिंग बनाकर लोग पावई से दो बड़े वाहनों में सवार होकर और दो पहिया व अन्य चार पहिया वाहनों से चलकर भिण्ड में दोपहर करीब दो बजे पहुंचे।घटना के समय काफिले में शामिल जवान राकेश ङ्क्षसह ने पुलवामा हमले की आंखों देखी घटना को साझा किया तो लोगों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि वे छुट्टी काटकर पहुंचे थे और मौसम खराब होने की वजह से जम्मू ट्रांजिट कैंप में रुके थे। तभी एलान हुआ कि काफिला श्रीनगर के लिए रवाना होना है। हम 10 नंबर वाहन में थे और पांचवें नंबर के वाहन में आरडीएक्स से भरी कार टकराकर ब्लास्ट करने से हमारे जाबांज साथी शहीद हो गए थे। हमें इस शहादत को हमेशा अपने दिलो में ताजा रखना है। रिटायर्ड कर्नल भारत ङ्क्षसह यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए।

वीर सैनिकों की वजह से हैं हम सुरक्षित
कैप्टन राधेश्याम डंडोतिया ने कहा कि यह बेहद दु:खद घटना थी। इसे हमेशा अपने हृदय में ताजा रखना चाहिए। युवा पीढ़ी खास तौर से इसे याद रखे क्योंकि सेना की वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। देश की रक्षा में लगे जवानों को जिस प्रकार ब्लास्ट करके उड़ाया गया, उसे हमेशा याद रखना होगा। सैनिक देश के लोगों की सुरक्षा का भाव लेकर बॉर्डर पर तैनात रहता है। पूर्व सैनिक जयदीप ङ्क्षसह, पूर्व सैनिक सुनील फौजी सहित अन्य शामिल रहे।

Story Loader