भिंड। जिले के लहार तहसील में आज सोमवार को सरपंच संघ के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छान पंचायत के सरपंच अरुण कुमार सिंह ने जीत हासिल की।
चुनासव में दो उपाध्यक्ष पदों के लिए भी चुनाव कराए गए। इन पदों के लिए राकेश शर्मा और पप्पू भटेले को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। यह पूरा निर्वाचन अनिरूद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ।