22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग दल व शिवसेना ने किया दिलवाले का विरोध

दिलवाले फिल्म के शुक्रवार को ग्वालियर रोड स्थित शारदा सिनेमा में दिखाए जाने का शिवसेना एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए विरोध किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Dec 26, 2015



भिंड. फिल्म स्टार शाहरुख खान द्वारा अभिनीत दिलवाले फिल्म के शुक्रवार को ग्वालियर रोड स्थित शारदा सिनेमा में दिखाए जाने का शिवसेना एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए विरोध किया।

उन्होंने सिनेमा टाकीज के बाहर नेशनल हाईवे पर दोपहर बारह बजे से लगभग एक घंटे तक जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा शाहरूख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवाओं की मौजूदगी व उग्र विरोध के चलते टॉकीज प्रबंधन को फिल्म का दोपहर 12 बजे का मेटिनी शो रद्द करना पड़ा।

बाद में मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक गुलबाग सिंह एवं सिटी थाना के टीआई सुनील खेमरिया की समझाइश पर हंगामा कर रहे युवा शांत हुए और तब कहीं जाकर टाकीज में अगला 3 बजे का शो प्रारम्भ हो सका।

शिवसेना की ओर से प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना के सहप्रभारी मनोजसिंह टांक ने किया। उन्होंने कहा कि शाहरूख खान एवं आमिर खान के बयान राष्ट्रविरोधी हैं। इसलिए हम उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर रहे हैं। वही बजरंग दल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व नगर सहसंयोजक पवन चौधरी, देवांश पचौरी व रोहित राजपूत आदि ने किया।

प्रदर्शन में बजरंग दल के शिवम भदौरिया, मोहित शर्मा, नीरज चौधरी, नितिन शर्मा, हर्ष राजावत, विशाल बरुआ, देवांश पचौरी, दीपक शर्मा, शिवसेना की ओर से लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंचम, अभिषेक शिवहरे, अविनाश द्विवेदी, संजीव शर्मा, शिवम टांक, पंकज कुशवाह आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।