
bhind collector
भिंड. सोशल मीडिया पर भिंड कलेक्टर ( Bhind collector ) छोटे सिंह ( Chhote Singh ) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिले में आयोजित पौधा रोपण के कार्यक्रम में कलेक्टर छोटे सिंह जब शिरकत करने गए तो वहां मौनी बाबा ( mauni baba ) भी मौजूद थे। बाबा की हाइट तीन फीट है। जब बाबा ने डीएम से कहा कि मैं आपका स्वागत कैसे करूं। उसके बाद तो कलेक्टर साहब भी खुद को छोटा कर लिया।
दरअसल, यह पौधा रोपण अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। गुरुवार को एक सामाजिक संस्था के द्वारा कुण्डेश्वर मंदिर परिसर में भी यह अभियान चलाया गया। इसमें जिले के कलेक्टर छोटे सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर मंदिर के महंत महाराज ने कलेक्टर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
हुआ मजेदार वाक्या
बाबा के द्वारा कलेक्टर को शॉल ओढ़ाए जाने के दौरान ही एक मजेदार वाक्या हुआ। जब कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। मंदिर के महंत मौनी बाबा हैं। उनकी हाइट महज तीन फीट है। लेकिन कलेक्टर साहब ठहरे लंबे। ऐसे में बाबा ने उनसे कहा कि आपका स्वागत कैसे करूं, मेरी लंबाई आपसे बहुत कम है। बाबा का इतना कहना था कि कलेक्टर मौके पर झुक गए और खुद को बाबा के बराबर कर लिया। उसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया।
दिएं यह सुझाव
वहीं, कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। उनका संरक्षण और संवर्धन भी किया जाना चाहिए ताकि वे पेड़ में तब्दील हो सकें। उन्होंने कहा कि पानी, पर्यावरण, पेड़ व पारिस्थितिकी तंत्र की संरक्षण जरूरी है।
Published on:
12 Jul 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
