
भिंड. भिंड के दबोह में एक 11वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया। छात्रा को दो युवकों ने मिलकर अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी युवकों में से एक पीड़ित छात्रा का बॉयफ्रेंड है जो कोचिंग जाते वक्त पीड़िता को घुमाने का झांसा देकर बाइक से लेकर गया था और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी आबरू तार-तार की। आरोपी युवक छात्रा पर बार-बार संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
घुमाने के बहाने ले गया और लूटी आबरू
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती 11वीं क्लास में पढ़ती है और गांव के ही युवक अनुज परिहार के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 28 फरवरी की शाम को जब वो कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही भी प्रेमी अनुज उसे रास्ते में मिला और घूमने चलने को कहा। छात्रा प्रेमी के साथ बाइक पर बैठ गई और इसके बाद आरोपी प्रेमी अनुज उसे लेकर दबोह कस्बे के पोस्ट ऑफिस वाली गली के एक सूने मकान में ले गया। जहां आरोपी का दोस्त भी मौजूद था, यहीं पर दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ हैवानियत की और फिर बदनाम करने की धमकी देकर घर भेज दिया।
बार-बार संबंध बनाने का बनाया दबाव
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपियों की धमकी और बदनामी के डर से उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। लेकिन उसकी चुप्पी के कारण आरोपियों के मंसूबे बढ़ गए और वो उस पर बार-बार मिलने का दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान होकर छात्रा ने हिम्मत जुटाई और माता-पिता को अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद माता-पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल
Published on:
08 Mar 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
